संदेश

Regulatory body of coaching institutes लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोचिंग इंस्टीटूटस के सुव्यवस्थित संचालन हेतु रेगुलेटरी बॉडी बनानी ही चाहिये - वासुदेव देवनानी Regulatory body of coaching institutes

चित्र
  Regulatory body must be formed for well-organized operation of coaching institutes - Vasudev Devnani पत्रकारवार्ता पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी / कोटा सर्किट हाउस / 18 जनवरी 2023 कोचिंग इंस्टीटूटस के सुव्यवस्थित संचालन हेतु रेगुलेटरी बॉडी बनानी ही चाहिये - वासुदेव देवनानी “पेपरलीक मामले में सरकार सम्मिलित है और वह अपराधियों को बचा रही है, जांच सीबीआई से हो”  - वासुदेव देवनानी कोटा 18 जनवरी । प्रदेश सह संयोजक मीडिया सम्पर्क विभाग अरविन्द सिसोदिया  ने बताया  है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी नें कोटा प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत  की, देवनानी नें राजस्थान की गहलोत सरकार पर स्पष्टता से आरोप लगाया कि " पेपर लीक मामले में कांग्रेस की राज्य सरकार मिली हुई है। वह वास्तविक अपराधियों को बचा रही है। एस ओ जी का सदस्य  करोड़ों रुपये के घोटाले में पकड़ा जाता है। जिन पर पेपर लीक के आरोप हैं जिन्हे फरार घोषित किया है वे सरेआम जयपुर में अपना काम कर रहे हैं, घूम फिर रहे हैं। भाजपा का स्...