आखरी ओवर का रोमांच - विराट नें पाक से जीत छीन कर, भारत की झोली में डाली

विराट कोहली नें पाकिस्तान से जीत छीन कर भारत की झोली में डाली भारत में सबसे बडा त्यौहार दीपावली मनाया जा रहा है, आज छोटी दीपावली मनाई जा रही थी। इस पर पाकिस्तान से मैच होना, पूरे देश की सांसे रोक देता है। भारत यह मैच हार जाता तो त्यौहार का मजा किर किरा हो जाता । भारत को फाईनल से कोई मतलब ही नहीं है। भारत को तो पाकिस्तान से जीत से मतलब होता है। जिसमें भारत जीत गया। जहां तक भारत की जीत का सवाल है, उसे अकेले विराट कोहली की जीत कहा तो जा सकता है मगर रन स्कोर को इस मुकाम तक पहुंचानें में हार्दिक पाण्डया की जबरदस्त सूझबूझ और साझेदारी को भी सलाम करना ही होगा, उन्हे अलग नहीं किया जा सकता। जब पाकिस्तान इस मैच को लगभग जीत ही चुका था , तब निश्चितरूप से विराट कोहली के अनुभव और पराक्रम का ही परिणाम था कि आखरी बाल पर भारत नें मैच जीत कर, पाकिस्तान को सुनिश्चित जीत दूर कर दिया। यह भी कहा जा सकता है कि विराट कोहली नें पाकिस्तान से जीत छीन ली । मैच में एक समय भारत,सिर्फ 31 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था, उसके मुख्य बल्लेबाज राहुल, रोहित, सूर्यकुमार यादव मामूली स्कोरों पर आउट हो कर लौट चुके थे। इसके ब...