ईसाई राज्य ऑस्ट्रेलिया में 103 भारतीय मारे गए अथवा घायल हुए

- अरविन्द सिसोदिया 
    ईसाई राज्य आस्ट्रेलिया का भारत विरोधी चेहरा .....

ऑस्ट्रेलियाई हमलों में 103 भारतीयों की जान गई
Thursday , Aug 04,2011, 12:43:08 AM

नई दिल्ली !   प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने बुधवार को कहा कि पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में हुए हमलों में करीब 103 भारतीय मारे गए अथवा घायल हुए। उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों को रोकने के लिए कदम उठाए गए हैं।
रवि ने लोकसभा को बताया, ''यह ऑस्ट्रेलिया की सरकार को बता दिया गया है कि वहां रहने वाले सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित कराना ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों की जिम्मेदारी है।''
उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हुए हमलों में 52 नागरिकों को या तो अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा अथवा वे घायल हुए जबकि वर्ष 2008 में इस तरह की 11 घटनाएं वहां हुईं।
ज्ञात हो कि भारतीयों पर हुए हमलों ने कूटनीतिक विवाद को जन्म दिया। भारत ने खासकर छात्रों पर हुए हमलों के लिए नस्लवाद को जिम्मेदार ठहराया। जबकि ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने कहा कि वे हमले रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में ऑस्ट्रेलिया में शिक्षा प्राप्त करने के लिए 150,000 से अधिक भारतीय छात्रों ने दाखिला लिया था। भारतीयों पर लगातार हमलों को देखते हुए कई छात्र वापस लौट आए।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा, हिन्दू समाज का विराट प्रगटीकरण होगा, प्रत्येक हिन्दू परिवार इसमें सम्मिलित होगा Hindu Nav Varsh

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta