अन्ना के साथ जन आक्रोश क्यों , देश के प्रमुख घोटाले......


. अरविन्द सीसौदिया
1. 2 जी स्पैक्ट्रम घोटाला,
देश का सबसे बडा घोटाला,  1.76 लाख करोड का,मुख्य आरोपी दूरसंचार संचार मंत्री ए राजा...!
2. कामनवेल्थ गेम घोटाला।
देश को शर्मसार करने वाला 70 हजार करोड का,मुख्य आरोपी सुरेश कलमाडी,शीला दीक्षित
3. आदर्श हाउसिंग घोटाला।
कारगिल शहीदों के नाम पर मुंम्बई के कोलाबा के पाॅश इलाके में सोसाइटी के नाम पर जमीन का आवंटन करने के बाद आवंटियों ने करीब 9 अरब का फायदा उठाया।
4.एस बैंड स्पैक्ट्रम आवंटन
लगभग 2 लाख करोड के अनुमानित फायदा आवंटियों उठाना चाहते थे,यह मामला सीधे प्रधानमंत्री से जुडा हे।
5.यूपी खाद्यान्न घोटाला
सन् 2001 से 2007 तक के बीच 35 हजार करोड का घोटाला है, यह जनता की राहत योजनाओं जैसे कि अंत्योदय,अन्नपूर्णा,मिड डे मील के नाम पर मिले खाद्यान्न को बेच कर किया गया हे। 
इनके अलावा इन पिघले 20 सालों में कम से कम 36 घोटाले और भी हैं जिनमें जनता के धन की जम कर लूट हुई है। फायदा उठाने वोले फायदा उठा चुका,नुकसान पाने वाला रोता रहा हे। सबसे अहम सवाल यह है कि इन घोटालों ने देश की आम जनता को गरीब बनाने के साथ साथ,उनको मिलने वाली राहत तक को छीना है। यह पैसा देश के आम व्यक्ति पर खर्च पर होता तो उसको सुविधा मिलती । अर्थात घोटाले जनता के मुंह से निवाला छीनते हे। इस लिये ये अत्यंत घ्रणित और राष्ट्रीय अपराध है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta