अन्ना के साथ जन आक्रोश क्यों , देश के प्रमुख घोटाले......


. अरविन्द सीसौदिया
1. 2 जी स्पैक्ट्रम घोटाला,
देश का सबसे बडा घोटाला,  1.76 लाख करोड का,मुख्य आरोपी दूरसंचार संचार मंत्री ए राजा...!
2. कामनवेल्थ गेम घोटाला।
देश को शर्मसार करने वाला 70 हजार करोड का,मुख्य आरोपी सुरेश कलमाडी,शीला दीक्षित
3. आदर्श हाउसिंग घोटाला।
कारगिल शहीदों के नाम पर मुंम्बई के कोलाबा के पाॅश इलाके में सोसाइटी के नाम पर जमीन का आवंटन करने के बाद आवंटियों ने करीब 9 अरब का फायदा उठाया।
4.एस बैंड स्पैक्ट्रम आवंटन
लगभग 2 लाख करोड के अनुमानित फायदा आवंटियों उठाना चाहते थे,यह मामला सीधे प्रधानमंत्री से जुडा हे।
5.यूपी खाद्यान्न घोटाला
सन् 2001 से 2007 तक के बीच 35 हजार करोड का घोटाला है, यह जनता की राहत योजनाओं जैसे कि अंत्योदय,अन्नपूर्णा,मिड डे मील के नाम पर मिले खाद्यान्न को बेच कर किया गया हे। 
इनके अलावा इन पिघले 20 सालों में कम से कम 36 घोटाले और भी हैं जिनमें जनता के धन की जम कर लूट हुई है। फायदा उठाने वोले फायदा उठा चुका,नुकसान पाने वाला रोता रहा हे। सबसे अहम सवाल यह है कि इन घोटालों ने देश की आम जनता को गरीब बनाने के साथ साथ,उनको मिलने वाली राहत तक को छीना है। यह पैसा देश के आम व्यक्ति पर खर्च पर होता तो उसको सुविधा मिलती । अर्थात घोटाले जनता के मुंह से निवाला छीनते हे। इस लिये ये अत्यंत घ्रणित और राष्ट्रीय अपराध है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism