राजस्थानी एलबमों की अभिनैत्री भवंरीदेवी






आज दिनांक १० नवम्बर २०११ की , 
अभी ई टीवी राजस्थान पर, राजस्थानी एलबमों की अभिनैत्री भवंरीदेवी और राजस्थान सरकार में मंत्री रहे महीपाल मदेरणा की सीडी के अंश दिखाये जा रहे हैं और सीडी के सार्वजनिक होने की खबर दी जा रही है।  
भंवरी को सिर्फ मामूली नर्स बिकाऊ मीडिया के द्वारा प्रचारित करवाया जा रहा है जो की गलत है वह राजस्थानी फिल्मों / एलवमों की अभिनेत्री भी थी और प्रशिद्ध थी ....


लिंक http://hindi.webdunia.com/news-regiona

भंवरी देवी के 'एलबम' की मांग बढ़ी
बाडमेर/जयपुर, रविवार, 18 सितंबर 2011
सूर्यनगरी जोधपुर से नर्स भंवरी देवी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने और उससे जुड़ी चर्चाओं की वजह से हाल के दिनों में जहां एक ओर राजस्थान की राजनीति में हलचल मची हुई है वहीं दूसरी ओर लोक संगीत के बाजार में यकायक उनके एलबम की मांग बढ़ गई है।
बाडमेर के म्यूजिक स्टोर विक्रेता कन्हैयालाल खोसाणी ने बताया कि बाडमेर में पहले भंवरी के वीडियो एलबम की कोई खास मांग नहीं थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से ग्राहक उसके वीडियो एलबम मांगने लगे हैं और मांग इतनी बढ़ी है कि इन वीडियो एलबम का स्टाक खत्म हो गया है।
उन्होंने कहा कि ग्राहकों की मांग को देखते हुए जोधपुर से भंवरी देवी के एलबम भेजने का ऑर्डर दिया गया लेकिन वहां से पता चला है कि उनके पास भी स्टाक खत्म हो गया है।
ऑडियो और वीडियो सीडी के एक विक्रेता ने बताया कि लोगों में भंवरी देवी प्रकरण को लेकर खासी उत्सुकता है। यही कारण है कि लोग भंवरी देवी के एलबमों की मांग कर रहे है।
उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले तक लोक संस्कृति पर बनी भंवरी देवी की सीडी के खरीदार कभी कभार आते थे पर अब तो भंवरी देवी के एलबम खरीदने वालों की भीड़ लग गई है।
जोधपुर के बिलाडा गांव की लापता नर्स भंवरी देवी के पति द्वारा अपनी पत्नी के लापता होने में राज्य के एक काबिना मंत्री का हाथ होने की बात कहे जाने के बाद राजस्थान की राजनीति के गलियारों में जबरदस्त हलचल है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महिपाल मदेरणा के अनुरोध पर इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्योरा को सौप दी है। मदेरणा ने लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में मीडिया में खुद का नाम सामने आने पर गृहमंत्री शान्ति धारीवाल से मामले की सीबीआई से जांच करवाने का अनुरोध किया था।
जोधपुर के बिलाडा की भंवरीदेवी ने लोक संगीत से जुडे कई वीडियों एलबमों में काम किया है। भंवरी के लापता होने के बाद से उसके एलबम भी सुखिर्यों में है। पश्चिमी राजस्थान के इस इलाके में लोक देवताओं पर बने वीडियो एलबमों का बड़ा क्रेज है।
एक म्यूजिक स्टोर पर भंवरीदेवी का वीडियो एलबम खरीदने आए खियाराम ने कहा पिछले कई दिनो से अखबरों मे भंवरीदेवी के बारे में छप रहा है। ऐसे में, मैं भी एलबम खरीदने आया ह्रूं। खियाराम के मुताबिक उसने भंवरी देवी के दो-तीन एलबम के बारे में सुना था लेकिन बाडमेर में एक ही मिला है।
जोधपुर पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में लापता भंवरी देवी के पति की ओर से दर्ज करवाई गई गुमशुदगी रिपोर्ट पर अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस के कई दल उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में भंवरी देवी की तलाश में गए हुए हैं, लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं लगा है।
इधर, राजस्थान के जन स्वास्थ्य मंत्री महिपाल मदेरणा से इस बारे में सम्पर्क करने के कई प्रयास करने के बावजूद उनसे बातचीत नहीं हो सकी। हालांकि उन्होंने गत गुरुवार को जारी लिखित बयान में कहा कि राजनीतिक कारणों से मुझे इस मामले में फंसाने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। (भाषा)


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग