सैकडो करोड का नुकसान होगा प्रत्येक जिले में किसानों को,खाद्यान्न उत्पादन कम होगा------




किसानों को कांग्रेस का कठोर दण्ड......
सैकडो करोड का नुकसान होगा प्रत्येक जिले में किसानों को,
बिजली नहीं मिलने से - भाजपा कोटा देहात
कोटा 4 नवम्बर । भाजपा जिला अध्यक्ष प्रहलाद पंवार एवं जिला उपाध्यक्ष अरविन्द सीसौदिया ने कांग्रेस राज्य सरकार पर किसानों के प्रति विश्वासघात का आरोप लगाते हुये कहा पर्याप्त बिजली आपूर्ती नहीं हाने से सैंकडों करोड रूपयों की हानी प्रत्येक जिले के किसानों को होगी। उन्होने कहा अच्छी वर्षा के चलते कुओं में पर्याप्त पानी है मगर बिजली नहीं मिलने से यह फसल की बुआई के काम में नहीं आपा रहा है।
इन्होने आरोप लगाया कि भगवान ने तो अच्छी वर्षा के द्वारा किसानों का भला किया मगर कांग्रेस की राज्य सरकार जिसे बिजली का इंतजाम करना था उसने किसानों से धोका करते हुये अभी तक बिजली आपूर्ती बहाल नहीं की है। थ्री फेस बिजली की आपूर्ती में भारी किल्लत है। जनता के द्वारा लगातार मांग को अधिकारीवर्ग रद्दी की टोकरी के हवाले कर रहे हैं जो कि जन उपेक्षा की निंदनीयता की पराकाष्ठा है।
खाद्यान्न उत्पादन कम होगा------
देश में पर्याप्त खाद्यान्न उत्पादन का यह समय है , मगर किसानों को बिजली नहीं दी जा रही....खाद की दरें बडा दीं गईं .., डीएपी के दाम दो गुने हो गये...मगर वह भी नहीं मिल रहा....मतलब खाद्यान्न उत्पादन कम होगा, सरकार स्वंय खाद्यान्न उत्पादन कम हो इस तरह के कुप्रयासों में लिप्त है। जिसके दो मतलब तो साफ हैं एक इस देश के किसानों को जीते जी मारा जाये...मतलब गरीब रखा जाये , दूसरा जमाखोरों और विदेशी उत्पादनकर्ताओं को माल मंहगे में बेंचनें के अवसर उपलब्ध करवायें जायें ! देशवासियों के साथ कट्टर दुश्मनों जैसा व्यवहार करने वाली सरकारें आज से पहले कभी नहीं देखीं ....

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta