" प्रताप गौरव केंद्र "
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति उदयपुर
महाराणा प्रताप के यशस्वी जीवन और अन्य शौर्य पूर्ण घटनों पर आधारित " प्रताप गौरव केंद्र " की स्थापना राजस्थान के उदयपुर में की जा रही हे| अनुमानित लगत १०० करोड़ रूपये मानी गई है | यह जनता के द्वारा दान तथा जन सहयोग किये जानें वाले धन से बनेगा |
http://www.bhaskar.com/article
मेवाड़ की भक्ति और शक्ति के इतिहास का यहां होगा अनोखा संगम!
उदयपुर.शहर के टाइगर हिल क्षेत्र में 25 बीघा क्षेत्र में निर्माणाधीन प्रताप गौरव केंद्र म्यूजियम के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है।
इसका लोकार्पण प्रताप जयंती पर होगा। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति उदयपुर की ओर से तैयार करवाए जा रहे इस म्यूजियम पर एक अरब रुपए खर्च किए जाएंगे। संपूर्ण निर्माण वर्ष 2020 तक पूरा होना है। मेवाड़ की भक्ति और शक्ति के इतिहास की जीवंत जानकारी देने वाला यह विराट केंद्र होगा।
योजना का मुख्य उद्देश्य
पर्यटन नगरी में आने वाले सैलानियों को मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराना है। यहां आने वाले व्यक्ति को बप्पारावल से महाराणा राजसिंह तक के इतिहास की जानकारी मिल सकेगी। मेवाड़ और प्रताप के इतिहास के शोधार्थियों के लिए भी मददगार होगा।
घटनाओं का जीवंत अहसास
केंद्र में दर्शकों को महाराणा प्रताप व उनके जीवन से जुड़ी 25 घटनाओं के बारे में जीवंत जानकारी मिलेगी। मैकेनाइज्ड मॉडल्स ऐतिहासिक घटनाओं का जीवंत अहसास कराएंगे। इनमें पन्नाधाय का बलिदान, हाड़ी रानी का त्याग, मीरा बाई की भक्ति, रानी पद्मिनी का जौहर आदि घटनाएं मॉडल्स के रूप में प्रदर्शित होंगी।
केंद्र में होंगे ये आकर्षण
प्रताप गौरव केंद्र
: महाराणा प्रताप की 57 फीट ऊंची प्रतिमा
: 300 विशिष्ट चित्रों की प्रदर्शनी
: राष्ट्रीय गौरव दीर्घा
: मेवाड़ की प्रमुख जीवंत झांकियां
: मेवाड़ शोध केंद्र
: लाइट एंड शो कार्यक्रम
: प्रताप गौरव केंद्र का भव्य मॉडल
: मेवाड़ के भक्तिधाम
: भारत माता का मंदिर और ध्यान कक्ष
: शस्त्रागार व हल्दीघाटी युद्ध का चित्रण
महाराणा प्रताप गौरव केंद्र के लिए चित्र लिक .....
http://rssjaipur.blogspot.com/2011/11/blog-post_19.हटमल
------
महाराणा प्रताप की जयंती
http://arvindsisodiakota.blogspot.com/2011/06/blog-post.html
------
महाराण प्रताप : सूरवीर राष्ट्रभक्त
http://arvindsisodiakota.blogspot.com/2011/05/blog-post_3843.html
---------
वीर सपूत महाराणा प्रताप
http://arvindsisodiakota.blogspot.com/2011/05/blog-post_30.html
---------
Very Nice संगम योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है? Thank.
जवाब देंहटाएं