चूहे की लड़ाई हाथी से ,खुदरा व्यापर क्षैत्र में बहुराष्ट्रीय व्यापार कंपनियों को प्रवेश






- अरविन्द सिसोदिया 
कई दशकों पहले एक गीत बजता था..दिए की लड़ाई हे तूफान से .., मगर सच यही हे की दिए की लड़ाई कभी तूफान से हुई ही नहीं ..,क्यों की मात्र एक छोंके ने ही दिए को बुछा दिया..., कोंगेस की वर्तमान केंद्र सरकार तो अब लगनें लगी हे की वह भारत की नहीं अमरीका की सरकार हे...! पहले भी यु पी ए १ में यही सरकार अमरीकी हितों के परमाणु बिल को पास करानें के लिए अपने ही गठबंधन से धोका करती हे..नोटों से सरकार बचाती हे...! इस बार इस सरकार ने अमरीकी और यूरोपीय हितों के लिए एकल ब्रांड में १०० प्रतिशत तक और मल्टी ब्रांड में ५१ प्रतिशत तक निवेश की अनुमति देकर देश को नए तरीके से गुलामी में फंसा दिया हे...यही कर्ण हे की पुरे भारत में एक सुर में खुदरा व्यापर क्षैत्र में बहुराष्ट्रीय व्यापार कंपनियों को प्रवेश दिए जाने का विरोध हो रहा हे..., वहीं अमरीका में भारत के इस कदम का स्वागत हो रहा हे ...यानीं की वे प्रशन्ना हें की भारतीय छोटे व्यापारियों के हितों को छिनने का अवसर मिलेगा. इन बहु राष्ट्रिय कंपनियों  का  आकर प्रकार और क्षमताएं इस तरह की  हें की छोटा व्यापारी या दुकानदार तो क्या कर पायेगा, भारत सरकार खुद असहाय हो जायेगी . इनका बजट तो कई सरकारों के बजट से भी ज्यादा का होता हे..ये देश की राजनीती को भी खरीद लेंगे...आम भारतियों का जम कर शोषण करेंगे...कुल मिला कर यह लड़ाई  हाथी  से चूहे के सामान हे...भारतीय खुदरा व्यापारी इनके आगे कहीं भी नहीं टिक पायेगा...समाज में व्यापार ही सब कुछ नहीं हे बल्कि संसाधनों का वितरण भी कोई चीज हे , खुदरा व्यापार को भारतियों से छीन कर विदेशियों को देना कौनसी  समझदारी हे..कोंग्रेस देश से कौनसी शत्रुता कर रही यह समझ से परे हे... 


लिंक .....
http://www.rajasthanpatrika.com
देशी बाजार में विदेशी दखल पर घमासान
नई दिल्ली। मल्टी ब्रांड रिटेल में 51 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के विरोध में हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। इस विरोध ने भाजपा और वामदलों के अलावा सत्तारूढ़ यूपीए सरकार के घटक तृणमूल कांग्रेस को भी एक साथ ला खड़ा किया। सुबह लोकसभा अध्यक्ष मीराकुमार ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की, समूचे विपक्ष ने एफडीआई पर सरकार के गुरूवार के फैसले के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ सदस्य आसन के नजदीक पहुंच गए। अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित कर दी।
कार्यवाही 12 बजे फिर शुरू होने पर भी हंगामा नहीं रूका। कुछ सदस्यों ने अलग तेलंगाना राज्य के समर्थन में भी नारे लगाए। शोरशराबा नहीं थमता देख पीठासीन अधिकारी ने कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी। उधर, राज्यसभा में भी विपक्षी भाजपा, वाम, बीजद और सरकार को बाहर से समर्थन दे रही सपा, बसपा तथा यूपीए घटक तृणमूल के सदस्यों ने भारी हंगामा किया। एआईएडीएमके सदस्यों ने एक क्षेत्रीय अखबार की प्रतियां लहराईं। हंगामे के बीच विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कुछ कहने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी बात शुरू नहीं कर पाए। बैठक एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
निर्णय देश के लिए हितकर : सरकार : केंद्र ने एफडीआई के अपने फैसले को उचित ठहराते हुए कहा कि इसमें किसानों, छोटे दुकानदारों जैसे सभी पक्षों के हितों का ध्यान रखा गया है। यह फैसला देश के लिए हितकर है। इससे तीन वर्ष में एक करोड़ रोजगार सृजित होंगे। संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने कहा, एफडीआई का यह एकमात्र मामला नहीं है। इससे पहले भी कई क्षेत्रों में विदेशी निवेश हुए हैं, जो देश के लिए हितकर रहे हैं।'
खुदरा क्षेत्र में एफडीआई अनुमति देने से ईस्ट इंडिया कंपनी का दौर लौटने की कुछ दलों की आशंकाएं खारिज करते हुए शुक्ला ने कहा कि ऎसा संभव नहीं है। किसी भी क्षेत्र में पूंजी निवेश अच्छा ही होता है। खुदरा क्षेत्र की इन कंपनियों का संचालन भारतीय ही करेंगे। इस मामले में किसानों और छोटे दुकानदारों के हितों का ख्याल रखा गया है। साथ ही उनके संरक्षण की व्यवस्था की गई है।
तीन वर्ष में एक करोड़ रोजगार : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि एफडीआई की अनुमति से तीन वर्ष में एक करोड़ रोजगार सृजित होंगे। घरेलू बाजार के किसी छोटे या खुदरा व्यापार पर इसका असर नहीं होगा। खुदरा कारोबारियों को घबराना नहीं चाहिए। सरकार ने घरेलू बाजार, किसान और उपभोक्ता सभी का ध्यान रखकर यह अहम फैसला किया है।
समवर्ती सूची में : शर्मा ने कहा कि एफडीआई समवर्ती सूची में है। जिस राज्य सरकार को लगता हो कि उनके यहां खुदरा कारोबार में इसकी अनुमति का विपरीत प्रभाव पडेगा, वह चाहे तो इसकी अनुमति नहीं दे। एफडीआई अनुमति का राजग के घटक अकाली दल ने स्वागत किया है। उसकी पंजाब में सरकार है। उधर, भाजपा नेता एसएस अहलूवालिया ने कहा इससे किसानों और छोटे दुकानदारों की कमर टूट जाएगी। सरकार ने एकतरफा ढंग से निर्णय लिया। विपक्ष से चर्चा नहीं की गई।
संसद की दो स्थाई समितियों ने इसके विरोध में विचार जताए थे। वहीं नील्सन शॉपर ट्रेंड इंडिया रिपोर्ट के अनुसार देश में आधुनिक व्यापारिक चलन बढ़ने के बावजूद परंपरागत किराना स्टोर मजबूत हो रहे हैं। इस मजबूती की वजह उनके पास पहुंच आसान होना, होम डिलीवरी की सुविधा तथा दुकानदार व स्थानीय ग्राहकों के बीच भरोसेमंद संबंध होना है।
तो वॉलमार्ट में लगा दूंगी आग : उमा 
भाजपा नेता उमा भारती ने लखनऊ में कहा, अगर यूपी में वॉलमार्ट का एक भी स्टोर खुला तो मैं अपने हाथों से उसमें आग लगा दूंगी। भले ही मुझे जेल हो जाए। प्रधानमंत्री ने यह कदम उठाकर सीधे-सीधे गरीबों की रोटी छीनने की कोशिश की है। मुझे प्रधानमंत्री और राहुल गांधी पर गुस्सा आ रहा है।
सरकार के तर्क
  फैसला देश के लिए हितकर। तीन वर्ष में एक करोड़ रोजगार पैदा होंगे। 
  खेती को सहारे के लिए आधारभूत ढांचा नहीं। भंडारण सुविधाएं भी नहीं। 
  किसानों को उपभोक्ता मूल्य में से मिलता है महज एक-तिहाई हिस्सा।
  कड़ी शर्तो के साथ मिलेगी बहुराष्ट्रीय कंपनियाें को इजाजत।
सरकार में विरोध
 यह गठबंधन सरकार है, किसी एक पार्टी का शासन नहीं है। हम इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं, लेकिन गठबंधन धर्म का उल्लंघन नहीं। हमें ऎसे निर्णय का विरोध करने का अघिकार है।  
सुदीप बंदोपाध्याय, स्वास्थ्य राज्यमंत्री व तृणमूल नेता
-------
लिंक ......
http://visfot.com
रिटेल में पैर फैलाने का खेल
फैसला भारत सरकार का। देश में सड़क से लेकर संसद तक विरोध, लेकिन अमेरिका में स्वागत। वॉशिंगटन से जारी बयान में आधिकारिक तौर पर दलाली का काम करनेवाली अमेरिका-भारत बिजनेस परिषद ने मल्टी ब्रांड रिटेल में 51 फीसदी एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) और सिंगल ब्रांड रिटेल में एफडीआई की सीमा 51 से बढ़ाकर 100 फीसदी किए जाने का स्वागत किया है। उसने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा गुरुवार रात को लिए गए इस फैसले को ‘साहसिक’ बताया है और कहा है कि इससे खाद्य पदार्थों की कीमतों और महंगाई में कमी आएगी। अमेरिका में बैठकर भारत की महंगाई की चिंता। कितनी महान आत्माएं हैं इस संसार में!!!
दूसरी तरफ शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में सरकार के फैसले के खिलाफ जमकर हंगामा हुआ और संसद की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने खुदरा व्यापार को विदेशियों के खोलने के इस फैसले को राष्ट्रद्रोही करार दिया है। उसका कहना है कि इससे किसानों और छोटे दुकानदारों की कमर टूट जाएगी। राज्यसभा में बीजेपी के उपनेता एस एस अहलूवालिया ने कहा कि मल्टी ब्रांड रिटेल में एफडीआई के विषय पर सरकार ने एकतरफा निर्णय लिया है। इस विषय पर विपक्ष से विचार-विमर्श नहीं किया गया। संसद की दो स्थाई समितियों ने इसके विरोध में विचार व्यक्त किए थे।


यूपीए की सहयोगी पार्टी तृण मूल कांग्रेस के नेता व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने भी कहा कि इस फैसले पर पहले चर्चा की जरूरत थी। उन्होंने कैबिनेट की बैठक में इसका विरोध किया था। सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि जब संसद का सत्र चल रहा हो, तब कैबिनेट का इस तरह फैसला करना लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ है। सरकार के इस कदम के खिलाफ बीजेपी नेता उमा भारती हिंसक तेवर अपनाती दिख रही हैं। उन्होंने लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “रिटेल क्षेत्र में विदेशी निवेश को बढ़ाने के खिलाफ मैं लखनऊ के अमीनाबाद में वॉलमार्ट का पुतला दहन करूंगी। अगर उत्तर प्रदेश में वॉलमार्ट का एक भी स्टोर खुला तो मैं अपने हाथों से उसमें आग लगा दूंगी। भले ही मुझे जेल हो जाए।”


उधर सरकार अपने फैसले को तार्किक और देश व किसानों के हित में बताने के लिए सफाई दर सफाई दिए जा रही है। संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में किसानों और छोटे दुकानदारों के हितों का ख्याल रखा गया है और उनके संरक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने सरकार के इस फैसले से देश में ईस्ट इंडिया कंपनी का दौर लौटने की आशंकाओं को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा संभव नहीं है। किसी भी क्षेत्र में पूंजी निवेश अच्छा ही होता है और खुदरा क्षेत्र की इन कंपनियों का संचालन भारतीय ही करेंगे।


केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने अलग से सफाई दी है कि कैसे मल्टी ब्रांड रिटेल से किसानों से लेकर उपभोक्ता तक का फायदा होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। मंत्रालय का कहना है कि भारत दुनिया में फलों व सब्जियों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। लेकिन कोल्ड स्टोरेज वगैरह की सुविधा न होने से इसका 35 से 40 फीसदी हिस्सा बरबाद हो जाएगा। मल्टी ब्रांड रिटेल में एफडीआई के साथ शर्त जोड़ी गई है कि रिटेलर इस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे। लेकिन सरकार ने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि कोल्ड-चेन बनाने के लिए ऑटोमेटिव रूट से 100 फीसदी एफडीआई की इजाजत पहले से दी जा चुकी है तो अभी तक किसी विदेशी निवेशक ने इस काम में हाथ क्यों नहीं डाला?


सरकार का कहना है कि इससे एग्रो प्रोसेसिंग, अनाजों की छंटाई, मार्केटिंग, लाने-ले जाने का प्रबंधन और फ्रंट-एंड रिटेल धंधे में भारी रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अगले पांच सालों में फ्रंट-एंड कामों में 15 लाख और बैक-एंड कामों में 17 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने 40 लाख से ज्यादा रोजगार के नए अवसरों की बात की। लेकिन इस तथ्य को काटने के लिए उनके पास कोई वाजिब जवाब नहीं था कि देश में कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार रिटेल व्यापार ने दे रखा है। केपीएमजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2007-08 में रिटेल सेक्टर ने 3.31 करोड़ लोगों को रोजगार दे रखा था। इसके सामने आनंद शर्मा जी का 40 लाख का आंकड़ा कहीं नहीं टिकता।


सरकार ने यह भी बताने की कोशिश की है कि चीन जैसे देश तक ने मल्टी ब्रांड रिटेल में 100 फीसदी विदेशी निवेश की छूट दे रखी है। वहां 1996 से 2001 के बीच 600 हाइपर मार्केट खुले। लेकिन इसी दौरान किराना दुकानों की संख्या घटने के बजाय 19 लाख से बढ़कर 25 लाख हो गई। साथ ही 1992 से 2001 के दौरान रिटेल व होलसेल सेक्टर में रोजगार कर रहे लोगों की संख्या 2.80 करोड़ से बढ़कर 5.40 करोड़ हो गई। बता दें कि चीन ने 1992 से 1996 तक चुनिंदा प्रांतों के विशेष इलाकों में मल्टी ब्रांड रिटेल में 49 फीसदी एफडीआई की इजाजत दी थी। इस प्रयोग के सफल होने के बाद 100 फीसदी एफडीआई की छूट दे दी गई। इस पर भारत सरकार का कहना है कि वह भी अभी केवल दस लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में ही मल्टी ब्रांड रिटेल में 51 फीसदी एफडीआई की अनुमति दे रही है। इस तरह ऐसे स्टोर मात्र 53 शहरों में ही खुल सकेंगे, जबकि देश में कुल 8000 से ज्यादा शहर हैं।


खैर, इस सारे शब्दजाल के पीछे असली बात यही है कि सरकार वॉलमार्ट से लेकर केयरफोर और इकिया जैसे विदेशी स्टोरों को भारत में मुनाफा कमाने का मौका देना चाहती है, जबकि परिवार की तरह बेहद खराब हालात में दुकानें चलानेवाले लोग परेशान हो गए हैं कि कहीं उनका धंधा-पानी न बंद हो जाए। नोट करने की बात यह है कि वामदलों ने बैंकों के कंप्यूटरीकरण का जबरदस्त विरोध इस आधार पर किया था कि इससे रोजगार के अवसर कम हो जाएंगे। लेकिन हकीकत में रोजगार के अवसर भी बढ़ गए और ग्राहकों को बेहतर सेवा भी मिलने लग गई।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया