भवंरी का भंवर: राजस्थान की कांग्रेस सरकार
स्टार न्यूज़ ब्यूरो : Wednesday, 02 November 2011 09:46
मैंने देखी है लापता नर्स भंवरी देवी की सीडी: गवाह
http://star.newsbullet.in/crime
जयपुर: राजस्थान की राजनीति में भूचाल ला देने वाले भंवरी देवी मामले में हुआ है नया खुलासा. एक शख्स ने दावा किया कि उसने पूर्व मंत्री मदेरणा और भंवरी के बीच संबंधों की विवादिक सीडी खुद देखी है.
भंवरी देवी की गुमशुदगी मामले में सीबीआई के सामने अब एक नया गवाह आया है, कानाराम देवड़ा नाम का ये गवाह खुद को भंवरी का करीबी बताता है.
कानाराम का दावा है कि उसने भंवरी देवी और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के अश्लील संबंधों की वो विवादित सीड़ी खुद देखी है. कानाराम के मुताबिक सीडी में मंत्रीजी की हरकतें ऐसी थीं कि उसने ने चंद मिनटों बाद ही अपनी नजरें फेर लीं.
कानाराम देवडा के मुताबिक ये सीडी भंवरी देवी ने खुद कानाराम को इसलिए दिखाई थी ताकि वो अपनी आपबीती बता सके. भंवरी को महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा और सहीराम से जान का खतरा था लिहाजा भंवरी ने सीडी दिखाने के साथ ही कानाराम से ये गुहार लगाई थी कि वो उसे इस शोषण के चक्रव्यूह के बाहर निकाले और कानून और सरकार के कानों तक इस शोषण की आवाज पहुंचाने में मदद करे.
कानाराम का कहना कि पूरी सीडी करीब 48 मिनट की थी लेकिन वो उसे पूरा देखने की हिम्मत नहीं जुटा सका.
कानाराम का दावा है कि पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा, उनकी पत्नी लीला मदेरणा, सहीराम विश्नोई, लाखाराम, गोबर्धन राम चौधरी और शहाबुद्दीन का भंवरी के गायब होने से सीधा ताल्लुक है.
देवड़ा के इस बयान के बाद सीबीआई को अब शहाबुद्दीन और बाकी दो आरोपियों सोहन और बलदेव की साझा पूछताछ में होने वाले खुलासे का इंतजार है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें