प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में : पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस के एक नए युग की शुरुआत - अमित शाह

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में : पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस के एक नए युग की शुरुआत - अमित शाह 


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा रांची, झारखंड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्पूर्ण वांड्मय का लोकार्पण और प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा रांची, झारखंड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्पूर्ण वांड्मय का लोकार्पण और प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने रिफॉर्म्स से भी दो कदम आगे बढ़ कर ट्रांसफॉर्मेशन अर्थात सम्पूर्ण परिवर्तन की दिशा में देश को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है ***********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने देश से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को ख़त्म करके पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस के एक नए युग की शुरुआत की है *********** 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार ने झारखंड को शेयर इन सेन्ट्रल टैक्स में 42,847 करोड़ रुपये राशि आवंटित की जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने झारखंड के 1,24,408 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है जो 13वें वित्त आयोग के मुकाबले लगभग तीन गुनी अधिक है ***********
शेयर इन सेन्ट्रल टैक्स, ग्रांट-इन ऐड, लोकल बॉडीज ग्रांट और स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड आदि के फंड को मिला दिया जाए तो मोदी सरकार ने कांग्रेस की यूपीए सरकार के 55,253 करोड़ की तुलना में झारखंड को 1,43,345 करोड़ रुपये दिया है ***********
रघुबर दास जी के नेतृत्व में झारखंड की भाजपा सरकार राज्य के विकास के लिए अहर्निश काम कर रही है ***********
झारखंड के विकास की गति पूरी दुनिया देख रही है। भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में स्थिरता एवं पारदर्शिता के साथ-साथ एक निर्णायक सरकार देने का काम किया है ***********
गरीबी उन्मूलन, जीडीपी ग्रोथ, स्वास्थ्य, साक्षरता, ग्रामीण विकास, कृषि विकास, बिजली उत्पादन एवं वितरण और बच्चों एवं माताओं की मृत्यु दर में कमी - इन सभी क्षेत्रों में भाजपा की सरकारें पहले स्थान पर हैं ***********
देश के जिन-जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं, वहां विकास तेज गति से आगे बढ़ा है। हमने विकास को विकास की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया है ***********
भारतीय जनता पार्टी में नेता अपनी निष्ठा, देश के लिए काम करने की लगन, परिश्रम, मेधा और परफॉरमेंस के आधार पर बनते हैं, यही कारण है कि यहाँ एक बूथ कार्यकर्ता भी पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है और एक गरीब का बेटा व पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता देश का प्रधानमंत्री ***********
आज देश में लगभग 1650 छोटी-बड़ी पार्टियों में से सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके अंदर आतंरिक लोकतंत्र बचा हुआ है ***********
भारतीय जनता पार्टी की स्थापना सत्ता प्राप्त करने के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र के भविष्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से हुई थी, भारत को फिर से विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित कर देश के खोये हुए गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए हुई थी ***********
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए कटिबद्ध है, कुछ ही समय में हम इस विधेयक को राज्य सभा से पारित करा कर ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देने का कार्य पूरा कर लेंगे ***********
दुनिया में विरले ही ऐसे होते हैं जो देश एवं समाज के लिए अनवरत काम करते रहने के वाबजूद किसी प्रकार के यश की कामना नहीं रखते और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एक ऐसे ही व्यक्तित्व थे *********** भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के नाते मेरे सम्पूर्ण जीवन और आने वाले जीवन में भी सबसे बड़े गौरव की बात यह है कि मैं उस पार्टी का अध्यक्ष हूँ जिस पार्टी के अध्यक्ष कभी पंडित दीनदयाल उपाध्याय थे ***********
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्पूर्ण वांड्मय देश की राजनीति को आगे ले जाने और राजनीति को निर्मल रखने में एक बहुत बड़ा साधन सिद्ध होने वाला है ***********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज रिप्स ऑडिटोरियम, रांची (झारखंड) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्पूर्ण वांड्मय का लोकार्पण किया. उन्होंने इस अवसर पर आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को भी संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा, सिद्धांतों और कार्यपद्धति पर विस्तार से चर्चा की। विदित हो कि श्री शाह देश के सभी राज्यों में कुल 110 दिनों के अपने विस्तृत प्रवास कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय दौरे पर अभी झारखंड में हैं। इससे पहले रांची पहुँचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत किया गया। तत्पपश्चात् श्री शाह ने बिरसा चौक पर मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अंग्रेजों से लोहा लेने वाले शौर्य और पराक्रम के परिचायक "भगवान बिरसा मुंडा जी" को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात् उन्होंने 15 सिंतबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले "स्वच्छता पखवाड़ा" अभियान का शुभारंभ किया और वहां उपस्थित लोगों के साथ स्वच्छता की शपथ भी ली। उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय, राँची में परम श्रद्धेय डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया में विरले ही ऐसे होते हैं जो देश एवं समाज के लिए अनवरत काम करते रहने के वाबजूद किसी प्रकार के यश की कामना नहीं रखते और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एक ऐसे ही व्यक्तित्व थे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में रहते हुए अपने लिए कुछ भी किये बगैर पंडित दीनदयाल जी ने हमेशा देश के लिए सोचा। उन्होंने कहा कि भारतीय चिंतन के आधार पर देश की राजनीति कैसे चल सकती है, लोकतंत्र को हमारे मूल विचारों के साथ कैसे समाहित किया जा सकता है, एक राजनीतिक दल को राष्ट्र के उत्थान का माध्यम कैसे बनाया जा सकता है और संगठन के आधार पर एक राजनीतिक दल को कैसे चलाया जा सकता है - इसे अल्प समय में ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने चरितार्थ करके दिखाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के नाते मेरे सम्पूर्ण जीवन और आने वाले जीवन में भी सबसे बड़े गौरव की बात यह है कि मैं उस पार्टी का अध्यक्ष हूँ जिस पार्टी के अध्यक्ष कभी पंडित दीनदयाल उपाध्याय थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और देश की 18 राज्य सरकारों ने सरकार के स्तर पर और भारतीय जनता पार्टी ने संगठन स्तर पर इस वर्ष को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, केंद्र सरकार इस जन्मशताब्दी वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि यह हम सबका दायित्व है कि आने वाले अनेक पीढ़ियों तक हमारी राजनीति सुदृढ़ रहे, इसके लिए न केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि सार्वजनिक जीवन में काम करने वाले हर व्यक्ति को पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्मरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्पूर्ण वांड्मय देश की राजनीति को आगे ले जाने और राजनीति को निर्मल रखने में एक बहुत बड़ा साधन सिद्ध होने वाला है। उन्होंने इस वांड्मय को लोगों तक पहुंचाने के लिए श्री महेश चन्द्र शर्मा एवं उनकी पूरी टीम को ह्रदय से साधुवाद दिया। श्री शाह ने कहा कि बहुपक्षीय लोकतांत्रिक संसदीय प्रणाली में किसी भी पार्टी का मूल्यांकन तीन विषयों के आधार पर हो सकता है - पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र, पार्टी का सिद्धांत और सत्ता में आने पर सरकार की कार्यपद्धति। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश की जनता को इन आधारभूत मापदंडों पर राजनीतिक पार्टियों का तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिए। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज देश में लगभग 1650 छोटी-बड़ी पार्टियों में से सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके अंदर आतंरिक लोकतंत्र बचा हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी के अंदर ही लोकतंत्र नहीं है तो वह देश का भला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि देश की अधिकतर पार्टियों में सबको पता है कि उसका अगला अध्यक्ष कौन होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, जेएमएम का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह सबको पता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का अगला लक्ष्य कौन होगा, यह किसी को मालूम नहीं है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में अध्यक्ष वंश, जाति अथवा धर्म के आधार पर नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर तय होते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नेता अपनी निष्ठा, देश के लिए काम करने की लगन, परिश्रम, मेधा और परफॉरमेंस के आधार पर बनते हैं, यही कारण है कि यहाँ एक बूथ कार्यकर्ता भी पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है और एक गरीब का बेटा व पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता देश का प्रधानमंत्री। उन्होंने कहा कि देश में कई सारी पार्टियाँ हैं जो परिवारवाद और जातिवाद के आधार पर ही चल रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं देश की जनता का भी आह्वान करना चाहूँगा कि वे भी ऐसे दलों को चुनें जहां आंतरिक लोकतंत्र हो। श्री शाह ने कहा कि पार्टी के मूल्यांकन का दूसरा महत्वपूर्ण मापदंड है - पार्टी का सिद्धांत। उन्होंने कहा कि जो पार्टियां सिद्धांतों के आधार पर नहीं चलती हैं, वे देश का भला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि भारतीय जन संघ की स्थापना ही सिद्धांतों के आधार पर देश को एक वैकल्पिक नीति देने के लिए हुई थी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नेहरू जी के नेतृत्व में जब देश की विकास नीति, कृषि नीति, विदेश नीति, अर्थ नीति, रक्षा नीति और शिक्षा नीति का निर्माण हो रहा था तब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित कई राष्ट्र मनीषियों को लगा कि नेहरू सरकार देश के लिए जो नीतियाँ बना रही है, उन नीतियों के रास्ते पर यदि यह देश चलता रहा तो पीछे मुड़ने का भी रास्ता नहीं मिलेगा, तब उन लोगों ने एक ऐसी वैकल्पिक नीति को राष्ट्र के सामने रखने का साहस किया जिसमें देश की मिट्टी की सुगंध हो, उससे पाश्चात्य विचारों की बू न आती हो और जो नीतियाँ देश को विकास के पथ पर गतिशील करने में सहायक हो। उन्होंने कहा कि ने कहा कि 1950 से 2017 की जन संघ से भारतीय जनता पार्टी की यात्रा अंत्योदय, एकात्म मानववाद और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की यात्रा रही है और यही हमारे मूल सिद्धांत हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना सत्ता प्राप्त करने के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र के भविष्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से हुई थी, भारत को फिर से विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित कर देश के खोये हुए गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए हुई थी। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के क्या सिद्धांत हैं, कोई नहीं बता सकता क्योंकि कांग्रेस पार्टी की स्थापना सिद्धांत के लिए हुई ही नहीं थी, आजादी प्राप्त करने के लिए हुई थी और इसमें सभी विचारधाराओं के लोग शामिल थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जन संघ की विचारधारा में एक बड़ा मूल अंतर यह था कि कांग्रेस देश का नवनिर्माण करना चाहती थी जबकि भारतीय जन संघ देश की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली वैभव के आधार पर देश का पुनर्निर्माण करना चाहती थी। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का कोई सिद्धांत नहीं है, वह देश का विकास नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि स्थापना से लेकर आज तक हमारे नेतृत्व के जीवन का क्षण-क्षण और शरीर का कण-कण राष्ट्र-सेवा के प्रति समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि स्थापना से लेकर आज तक हमने जितने भी कार्यक्रम हाथ में लिए है, वे देश की समस्याओं के समाधान के लिए हैं चाहे वह कश्मीर आन्दोलन हो, कच्छ का सत्याग्रह हो, गोवा मुक्ति संग्राम हो, राम जन्मभूमि आंदोलन हो, भ्रष्टाचार के खिलाफ देश की यात्रा हो या फिर गौ-हत्या को बंद करने का आंदोलन हो। उन्होंने कहा कि आज भी हमारे पास हजारों ऐसे कार्यकर्ता हैं जो निस्वार्थ भाव से पार्टी और देश की सेवा में लगे हुए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यदि हम सरकारों का मूल्यांकन करें तो यह पता चलता है कि देश में जब-जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है तो देश का विकास होता है। उन्होंने कहा कि देश ने कांग्रेस की सरकारें भी देखी, कम्युनिस्ट पार्टियों की सरकारें भी देखी, क्षेत्रीय दलों की सरकारें भी देखी और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकारों को भी देखा, अब वक्त आ गया है कि इन सरकारों के विकास के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन किया जाए। उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन, जीडीपी ग्रोथ, स्वास्थ्य, साक्षरता, ग्रामीण विकास, कृषि विकास, बिजली उत्पादन एवं वितरण और बच्चों एवं माताओं की मृत्यु दर में कमी - इन सभी क्षेत्रों में भाजपा की सरकारें पहले स्थान पर हैं। उन्होंने कहा कि देश के जिन-जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं, वहां विकास तेज गति से आगे बढ़ा है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने देश को कांग्रेस के 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार वाली सरकार की जगह एक भ्रष्टाचार-मुक्त, पारदर्शी और निर्णायक सरकार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आंतरिक लोकतंत्र, पार्टी के सिद्धांत और सत्ता में आने पर सरकार की कार्यपद्धति - इन तीनों मापदंडों पर भारतीय जनता पार्टी जन-अपेक्षाओं पर खड़ी उतरी है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया यह मानने लगी है कि भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे चल पड़ा है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक अर्थव्यवस्था बनी है। उन्होंने कहा कि साढ़े चार करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण कर महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया गया है और लगभग 29 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट खोल कर उन्हें देश के अर्थतंत्र की मुख्यधारा में जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के कारण लाभार्थियों को मिलने वाली आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक अकाउंट में जाती है, इससे लगभग 59,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी का भ्रष्टाचार कम हुआ है। उन्होंने कहा कि मुद्रा बैंक योजना के माध्यम से देश के करोड़ों गरीब युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गए हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी के रूप में ‘एक राष्ट्र, एक कर’ का स्वप्न साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी बिजली से वंचित देश के 18 हजार से अधिक गाँवों में से 13 हजार से अधिक गाँवों में बिजली पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि 2018 तक हर गाँव में और 2022 तक देश के हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर केंद्र की यूपीए सरकार तक देश में लगभग 12.5 करोड़ गैस सिलिंडर ही बांटे गए थे जिसमें से 11.80 करोड़ कनेक्शन शहरी क्षेत्रों में बांटे गए थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तीन सालों में देश के पांच करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया है जिसमें से देश के 2.80 करोड़ गरीब महिलाओं के घर में गैस सिलिंडर पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश के सोचने के स्केल को बदलने का काम किया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कहा कि 104 उपग्रहों को एक साथ अंतरिक्ष में प्रक्षेपित कर भारत अंतरिक्ष के अंदर दुनिया की एक प्रमुख ताकत के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि 40 वर्षों से लंबित भूतपूर्व सैनिकों की ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग को एक ही साल में पूरा करके मोदी सरकार ने पूर्व सैनिकों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया का देश को देखने के नजरिये में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि पहले राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी, इसलिए दुश्मनों को उसी की भाषा में जवाब देने के फैसले नहीं लिए जाते थे। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक करके अमेरिका के बाद ऐसा साहस दिखाने का काम हिन्दुस्तान ने करके दिखाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तीन सालों में देश की अर्थव्यवस्था में से काले धन के दुष्प्रभाव को काफी हद तक दूर करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, राजनीतिक चंदे में कैश के रूप में मिलने वाली रकम को 2,000 रुपये तक सीमित करने की नीति, दो लाख शेल कंपनियों के रजिस्ट्रेशन को ख़त्म करने की कार्रवाई, बेनामी संपत्ति पर नकेल और मॉरीशस-साइप्रस-सिंगापुर रूट को बंद करके मोदी सरकार ने काले धन पर कठोर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा, स्वायल हेल्थ कार्ड, नीम कोटेड यूरिया, सिंचाई योजना, ई-मंडी जैसी योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय को 2022 तक दुगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेज गति से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि ‘भीम' एप से डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जेनरिक दवाई, स्टैंट एवं कृत्रिम घुटनों के प्रत्यारोपण मूल्य में भारी कमी से देश के गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचा है। श्री शाह ने कहा कि 1955 से लंबित ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देने की मांग को पूरा करने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दोहरे रवैये के कारण ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देने का विधेयक राज्य सभा से पास नहीं हो पाया। उन्होंने देश की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़े वर्ग को यह सम्मान दिलाने के लिए कटिबद्ध है, कुछ ही समय में हम इस विधेयक को राज्य सभा से पारित करा कर ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देने का कार्य पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि निष्ठा और लगन के साथ अनवरत रूप से जब देश के विकास के लिए योजनाओं को इम्प्लीमेंट किया जाता है तब जाकर तीन साल में इतने काम होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने देश से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को ख़त्म करके पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस के एक नए युग की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने रिफॉर्म्स से भी दो कदम आगे बढ़ कर ट्रांसफॉर्मेशन अर्थात सम्पूर्ण परिवर्तन की दिशा में देश को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने झारखंड के विकास के लिए कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार ने झारखंड को शेयर इन सेन्ट्रल टैक्स में 42,847 करोड़ रुपये राशि आवंटित की जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने झारखंड के 1,24,408 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है जो 13वें वित्त आयोग के मुकाबले लगभग तीन गुनी अधिक है। उन्होंने कहा कि ग्रांट-इन ऐड को भी 6087 से बढ़ा कर 9469 करोड़ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस सरकार ने 2014-15 में लोकल बॉडीज ग्रांट में जहां महज 1891 करोड़ रुपये दिए थे जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने केवल दो वर्षों (2015-16 aur 2016-17) में झारखंड को 7961 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। उन्होंने कहा कि स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड को भी 1075 करोड़ से बढ़ाकर 1507 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इन सभी क्षेत्रों में कुल मिलाकर पिछली कांग्रेस की यूपीए सरकार के 55,253 करोड़ की तुलना में झारखंड को 1,43,345 करोड़ रुपये दिया है, इसके अतिरिक्त राज्य में 13,937 करोड़ रुपये का निवेश आया है, खदानों की नीलामी से झारखंड को 1,17,000 करोड़ रुपये अधिक आय होगी एवं उदय डिस्कॉम योजना के अंतर्गत भी झारखंड को लगभग 53,00 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। श्री शाह ने कहा कि झारखंड में रघुबर दास जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार राज्य के विकास के लिए अहर्निश काम कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास की गति पूरी दुनिया देख रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में स्थिरता एवं पारदर्शिता के साथ-साथ एक निर्णायक सरकार देने का काम किया है।
 (महेंद्र पांडेय) कार्यालय सचिव

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश