भाई साहब रघुवीरसिंह कौशल: विकास पुरूष
जयन्ति अवसर पर : 24 फरवरी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कौशल के चरण स्पर्श किये थे बांरा को जिला बनाने वाले - अंता में एनटीपीसी खुलवाने वाले मिनी सचिवालय और कालीसिंध पुल को लाने वाले प्रखर राजनेता, मानव सेवा तथा रक्तदान के प्रेरक भाई साहब रघुवीरसिंह कौशल: विकास पुरूष - अरविन्द सिसोदिया , जिला महामंत्री भाजपा , जिला कोटा 55 वर्ष के लगभग राजनैतिक जीवन में बेदाग छवि के व्यक्ति, राजस्थान विधानसभा में कुशाग्र वक्ता एवं दबंग किसान नेता के रूप में ख्याती प्राप्त विधायक रहे। स्पष्टतावादिता के लिए विख्यात रघुवीरसिंह कौशल ने नैतिकता के मुद्दों पर अपनी पार्टी को भी अनेकों अवसरों पर नहीं बख्शा। निर्विवाद छवि हेतु सभी राजनैतिक पार्टियों के नेताओं के लिए एक आदर्श आपने प्रस्तुत किया । कौशल राजस्थान में लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं के जनक, सहकार राजनीती के संस्थापक, जी.एस.एसों का जाल बिछानें वाले तथा रक्तदान , वृक्षारोपण, मरीजों की सेवा और शिक्षा हेतु सहयोग के प्रेरक हैं। उन्होने राजनीति को मानव सेवा का माध्यम बना कर अन...