देश का बुरा करने वालों से सावधान रहनें की आज जरूरत ज्यादा हो गई - सिसोदिया
देश का बुरा करने वालों से सावधान रहनें की आज जरूरत ज्यादा हो गई - सिसोदिया सीएए से किसी भी भारतीय नागरिक को नुकसान नहीं पहुंच रहा, बल्कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांगलादेश में, अल्पसंख्यों पर जो अत्याचार हो रहे हैं, उस पर पूरे विश्व का ध्यान केन्द्रित हुआ है। मगर जिस तरह के झूठ को फैला कर धार्मिक अराजकता कांग्रेस उत्पन्न करना चाहती है, उसके खिलाफ देश के मूल स्वामी हिन्दू को भी जाग्रत प्रतिकार करना पढेगा - अरविन्द सिसौदिया सीएए के पक्ष में जनजागरण करने का संकल्प लिया सोगरिया में आयोजित हुआ सुभाष जयंती पर व्याख्यान देश का बुरा करने वालों से सावधान रहनें की आज जरूरत ज्यादा हो गई - सिसोदिया मोदी सरकार ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस से जुड़ी गोपनीय फाईलों को सार्वजनिक करनें का बड़ा काम किया - सिसौदिया कोटा 24 जनवरी । भाजपा शहर जिला कोटा के आव्हान पर भाजपा बोरखेडा मण्डल में सोगरिया नई बस्ती में चैथमाता मंदिर परिसर में गुरूवार रात्रि 8 बजे से नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर व्याख्यान हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्यवक्ता भाजपा जिला महामंत्री अरविन्द सिसौदिया थे। कार्...