देश का बुरा करने वालों से सावधान रहनें की आज जरूरत ज्यादा हो गई - सिसोदिया

देश का बुरा करने वालों से सावधान रहनें की आज जरूरत ज्यादा हो गई - सिसोदिया



सीएए से किसी भी भारतीय नागरिक को नुकसान नहीं पहुंच रहा, बल्कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांगलादेश में, अल्पसंख्यों पर जो अत्याचार हो रहे हैं, उस पर पूरे विश्व का ध्यान केन्द्रित हुआ है। मगर जिस तरह के झूठ को फैला कर धार्मिक अराजकता कांग्रेस उत्पन्न करना चाहती है, उसके खिलाफ देश के मूल स्वामी हिन्दू को भी जाग्रत प्रतिकार करना पढेगा - अरविन्द सिसौदिया

सीएए के पक्ष में जनजागरण करने का संकल्प लिया
सोगरिया में आयोजित हुआ सुभाष जयंती पर व्याख्यान
देश का बुरा करने वालों से सावधान रहनें की आज जरूरत ज्यादा हो गई - सिसोदिया
मोदी सरकार ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस से जुड़ी गोपनीय फाईलों को सार्वजनिक करनें का बड़ा काम किया - सिसौदिया

   कोटा 24 जनवरी । भाजपा शहर जिला कोटा के आव्हान पर भाजपा बोरखेडा मण्डल में सोगरिया नई बस्ती में चैथमाता मंदिर परिसर में गुरूवार रात्रि 8 बजे से नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर व्याख्यान हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्यवक्ता भाजपा जिला महामंत्री अरविन्द सिसौदिया थे। कार्यक्रम संयोजक पंकज वात्स्य ने स्वागत सम्बोधन किया एवं धन्यवाद दिग्विजय सिंह दिया । कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपानेता मायाराम स्वामी एवं सुरेन्द्र सिंह राणावत सहित लल्लन शर्मा,नरेश नागर, रवि शर्मा, राजकुमार वर्मा, घनश्याम पांचाल आदि ने भी संझिप्त संबोधन दिये। कार्यक्रम में नेताजी के आनलाईन भाषण एवं तत्कानील गीत को सुनवाया गया। देर रात्रि तक कार्यक्रम चलता रहा । कार्यक्रम के अंत में सभी मौजूद लोगों ने सीएए के पक्ष में व्यापक जनजागरण कर कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे झूठ के कुचक्र से आमजन को अवगत करवाये जानें का संकल्प लिया एवं 25 जनवरी शनीवार अपराहन 3 बजे जवाहरलाल नेहरू विद्यालय कोटा जंक्शन से प्रारम्भ हो कर बजरिया में निकलनें वाली सीएए के पक्ष में विशाल रैली में भाग लेनें का आव्हान किया।
    मुख्यअतिथि के रूप में बोलते हुये भाजपा महामंत्री सिसौदिया ने कहा “ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस भारत की प्रथम स्वतंत्र सरकार के प्रधान थे, उनकी आजाद हिन्द सरकार ने आजाद भारत की पहली मुद्रा, पहला राष्ट्रगान, पहला राष्ट्रीय ध्वज देश को दिये थे। मगर इसे बहुत ही सफाई से देश के इतिहास की पाठ्यपुस्तकों से साफ कर दिया गया।“
  उन्होने कहा कि “ कांग्रेस राज में नेताजी से जुडी फाइलें तक गोपनीय रहीं, आजाद हिन्द फौज के सैनिकों को न तो सेना में शामिल किया गया न सम्मान दिया गया। जबकि पाकिस्तान में आजाद हिन्द फौज के सैनिकों को सेना में सम्मिलित किया गया। आजाद हिन्द फौज का खजाना भी रहस्य बना हुआ है। आजाद हिन्द फौज के संघर्ष और शौर्य पर बडे अनुसंधान और इतिहास में स्थान दिये जानें की आवश्यकता है।”
    सीसौदिया ने कहा “ भाजपा की मोदी सरकार ने ही नेताजी सुभाषचन्द्र बोस से जुडी फाइलों को सार्वजनिक किया और आजाद हिन्द फौज के सैनिकों सहित सैनिकों के शौर्य को निरंतर याद रखे जानें हेतु बार म्युजियम बनानें का काम किया।“ उन्होने कहा “ कांग्रेस की सरकारों ने एक परिवार को महान बनानें के लिये लाखों देशभक्तों के बलिदान और योगदान को छुपानें और अत्यंत सूक्ष्म करनें की कोशिश का अपराध किया है। ”
    सीसौदिया ने कहा “ नेताजी बोस में राजनीति की सर्वश्रेष्ठ समझ थी। विदेश की धरती पर जा कर देश के लिये लड़ने वाली सेना तैयार करना और सर्वशक्तिमान देशों के गुट को पराजित करते हुये स्वतंत्र भारत की पहली आजाद हिन्द सरकार बना लेना एक आश्चर्य से कम नहीं था। उनके महान शौर्य और परिणामों की व्यापक चर्चा आवश्यक है। जिसे जान बूझ कर कांग्रेस और साम्यवादियों ने छुपाये रखा। ”

  सीसौदिया ने कहा “ जब देश की आजादी का संघर्ष चल रहा था तब भी देश का बुरा करने वाले हमारे बीच मौजूद थे और उन्होने देश का विभाजन स्विकार कर बुरा किया भी । आज भी वे वोट बैंक की राजनीति के लिये अनापसनाप झूठ बोल कर देश में आराजकता उत्पन्न करवानें में लगे हुये है। सीएए एक भी भारतीय नागरिक के खिलाफ नहीं हे। मगर झूठ का वातावरण इस तरह का बनाया जा रहा है कि मानों कोई बहुत बडा अत्याचार हो रहा हे। इस झूठ को पूरी तरह से साफ करने और झूठ फैलानें वालों के चेहरे बेनकाव करने में सभी देश भक्तों को जुटना होगा।

भवदीय
अरविन्द सिसौदिया,
जिला महामंत्री, कोटा,
9414180151




टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश