NamasteTrump : 'नमस्ते ट्रंप'

'नमस्ते ट्रंप'   NamasteTrump 



US राष्ट्रपति ने किया पाकिस्तान का जिक्र, अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत आने के लिए ट्रंप का आभार जताया. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने भाषण दिया. ट्रंप ने अपने संबोधन में पाकिस्तान और आतंकवाद का भी जिक्र किया.
Edited by: राहुल सिंह, Updated: 24 फ़रवरी, 2020

खास बातें
दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं डोनाल्ड ट्रंप
मोटेरा स्टेडियम में किया गया 'नमस्ते ट्रंप' का आयोजन
ट्रंप ने भाषण में किया पाकिस्तान और आतंकवाद का जिक्र

अहमदाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं. उनके साथ उनका परिवार भी है. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बेहद गर्मजोशी से ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) का स्वागत किया. एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधे साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) पहुंचा. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) पहुंचे. दुनिया के सबसे बड़े इस क्रिकेट स्टेडियम में ही 'नमस्ते ट्रंप' (Namaste Trump) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहां करीब एक लाख लोग उन्हें सुनने पहुंचे. सबसे पहले पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने भारत आने के लिए ट्रंप का आभार जताया. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने भाषण दिया. ट्रंप ने अपनी स्पीच में पाकिस्तान और आतंकवाद का भी जिक्र किया.
डोनाल्ड ट्रंप ने 'नमस्ते' कहते हुए अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा, 'यहां होना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है. अमेरिका हमेशा भारत का एक वफादार ओर निष्ठावान मित्र रहा है और हमेशा रहेगा. भव्य स्वागत के लिए भारत का शुक्रिया. अमेरिका भारत से प्यार करता है और इतने बड़े लोकतंत्रिक देश का सम्मान करता है. भारत आना मेरे लिए सौभाग्य है. ये मेरे लिए बहुत बडे़ सम्मान की बात है. सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ऐसे स्वागत के लिए अभिभूत हूं. 1.25 लाख लोगों का इस स्वागत के लिए धन्यवाद.'


अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'भारत और अमेरिका, दोनों ही आतंकवाद से पीड़ित हैं. कट्टर इस्लामी आतंकवाद से निपटने में भारत-अमेरिका हमेशा साथ रहेंगे. भारत और अमेरिका आतंकवाद के खात्मे के लिए एक साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम आतंकवाद की विचारधारा से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मेरी सरकार सकारात्मक रूप से पाकिस्तान के साथ आतंकियों और आतंकी संगठनों, जो बॉर्डर से ऑपरेट होते हैं, के खात्मे को लेकर काम कर रही है. मैं पाकिस्तान के समक्ष उसकी धरती से आतंकवाद के संचालित होने का मुद्दा भी उठाऊंगा.'


उन्होंने आगे कहा, 'अगले 10 साल में भारत से गरीबी हट जाएगी. भारत की तरक्की हर देश के लिए एक मिसाल है. यह स्वामी विवेकानंद का देश है. भारत में हर नागरिक के हक का सम्मान है. पीएम मोदी एक अद्भुत नेता हैं, वह भारत के लिए दिन-रात काम करते हैं. इस देश में हर साल दो हजार फिल्में बनाई जाती हैं. दुनियाभर में भारत का संगीत सुना जाता है. यहां अलग-अलग धर्म के लोग साथ मिलकर रहते हैं. सभी मिलकर प्रार्थना करते हैं. यह सभी चीजें मिलकर एक महान भारत बनाती हैं.'

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का भी नाम लिया. इतना ही नहीं, उन्होंने सोमवार को हिंदी में दो ट्वीट भी किए. भारत पहुंचने से पहले अपने पहले ट्वीट में ट्रंप लिखा, 'हम भारत आने के लिए तत्पर हैं. हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!' एक अन्य ट्वीट में 'नमस्ते ट्रंप' का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'प्रथम महिला और मैं इस देश के हर नागरिक को एक सन्देश देने के लिए दुनिया का 8000 मील का चक्कर लगा कर यहां आये हैं. अमेरिका भारत को प्रेम करता है. अमेरिका भारत का सम्मान करता है और अमरीका के लोग हमेशा भारत के लोगों के सच्चे और निष्ठावान दोस्त रहेंगे.'

_______________

भारत आने से पहले दिखा डोनाल्ड ट्रंप का हिंदी प्रेम, 'हम रास्ते में हैं, कुछ घंटों में सबसे मिलेंगे'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत आने से पहले हिंदी में ट्वीट किया है. ट्रंप का भारत दौरा खास बनाने के लिए अहमदाबाद को सजाया गया है.

______________
___


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan