संदेश

कांग्रेस हाईकमान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या कांग्रेस हाईकमान , गहलोत के विद्रोह से डर गया

चित्र
क्या कांग्रेस हाईकमान , गहलोत के विद्रोह से डर गया  सब जानते हैं कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है और कोई सलाह भी नहीं दे पाता। हाई कमान के नाम पर परिवार जो हुक्म कर दे वही सही है । सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी मूलतः इंदिरा गांधी के पति फिरोज खान  के वंशज हैं । यह परिवार कांग्रेस के लिये होली परिवार है । पंजाब में  कृषि कानूनों के विरोध की अगुवाई से कैप्टन अमरिंदर सिंह की जीत सुनिश्चित थी। मगर जीत से पहले ही परिवार में अचानक नवज्योत सिंह  सिधू प्रेम जाग्रत हुआ और सब तहस नहस हो गया, फायदा आप पार्टी को मिल गया । ठीक चुनाव से पहले यह प्रयोग कतई ठीक नहीं था । परिणाम भुगतना पड़ा मगर सीख नहीं ली । पंजाब का प्रयोग लालच में लपेट कर राजस्थान में दोहराया जानें लगा । अशोक गहलोत की जगह सचिन पायलट को बिठानें की बिसात बिछाई जानें लगी । गहलोत लालच में नहीं फंसे और विद्रोह कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष को कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे दिलवा दिये । परिणामस्वरूप कांग्रेस हाईकमान को पीछे हटना पड़ा । मगर कांग्रेस में चल रहा 4 साल का असन्तोष उच्चतम शिखर पर पहुँच गया। माना जा रहा ह...