मेडीकल चिकित्सा हिन्दी में, अपने देश को अपनी आवाज देना - अरविन्द सिसौदिया mbbs course in hindi

मध्यप्रदेश में हिन्दी में चिकित्सा अध्ययन की पुस्तकें प्रकाशित करना, अपने देश को अपनी आवाज देना ही है - अरविन्द सिसौदिया madhya-pradesh-first-state-to-start-mbbs-course-in-hindi-language देश की जनता को अपनी भाषा का मूल अधिकार मिले ! राजस्थान में जब मेनें एक चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन दिया कि अस्पतालों में मरीज को दिया जानें वाला इलाज एवं जांचों की विभिन्न रिपोटों के पर्चे हिन्दी या उसकी प्रांतीय भाषा में दिये जानें चाहिये । तो मेरा ज्ञापन पत्र मुझे उन्होनें ससम्मान वापस करते हुये कहा यह अभी संभव नहीं है। जब मेनें कहा मरीज यह संमझ ही नहीं पाता कि उसे क्या हुआ है, उसके शरीर की हुई जांच में क्या सही है क्या गलत है। तो वह मानसिक रूप से परेशान रहता है, गैर जरूरी बातों को भी समस्या समझता है और चिकित्सकों के पास भागता है। लेकिन तत्कालीन चिकित्सा मंत्री जो राष्टवादी विचारधारा के ही थे , उन्होनें स्पष्टता से मना करते हुये कहा हो सकता है कि अगली पीढ़ियों को हिन्दी में चिकित्सक का पर्चा मिलनें लगे। मेनें एक ज्ञापन और भी केन्द्र सरकार को भेजा हुआ है कि हिन्दी एवं प्रातीय भाषाओं में प्रथमिक चिक...