संदेश

श्री कृष्ण लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाई बहन का अनूठा मंदिर : जगन्नाथपुरी धाम

चित्र
Unique temple of brother and sister: Jagannathpuri Dham भाई बहन का अनूठा मंदिर : जगन्नाथपुरी धाम   पुरी में जगन्नाथ मंदिर के 8 अजूबे इस प्रकार है। 1.मन्दिर के ऊपर झंडा हमेशा हवा के विपरीत दिशा में लहराते हुए। 2.पुरी में किसी भी जगह से आप मन्दिर के ऊपर लगे सुदर्शन चक्र को देखेगे तो वह आपको सामने ही लगा दिखेगा। 3.सामान्य दिन के समय हवा समुद्र से जमीन की तरफ आती है, और शाम के दौरान इसके विपरीत, लेकिन पूरी में इसका उल्टा होता है. 4.पक्षी या विमानों मंदिर के ऊपर उड़ते हुए नहीं पायेगें। 5.मुख्य गुंबद की छाया दिन के किसी भी समय अदृश्य है. 6.मंदिर के अंदर पकाने के लिए भोजन की मात्रा पूरे वर्ष के लिए रहती है। प्रसाद की एक भी मात्रा कभी भी यह व्यर्थ नहीं जाएगी, चाहे कुछ हजार लोगों से 20 लाख लोगों को खिला सकते हैं. 7. मंदिर में रसोई (प्रसाद)पकाने के लिए 7 बर्तन एक दूसरे पर रखा जाता है और लकड़ी पर पकाया जाता है. इस प्रक्रिया में शीर्ष बर्तन में सामग्री पहले पकती है फिर क्रमश: नीचे की तरफ एक के बाद एक पकते जाती है। 8.मन्दिर के सिंहद्वार में पहला कदम ...