Brother Demanded Half Body Of Father
संपादकीय / राजस्थान पत्रिका शव के अवशेष की मांग नैतिक पतन की पराकाष्ठा 05/02/2025 विभिन्न सामाजिक परिवेश में रिश्तों को तार-तार करती खबरें दिन-दिन सामने आती रहती हैं। ऐसा इसलिए भी है कि भौतिकवादी दौर में व्यक्ति स्वार्थी होता जा रहा है। लेकिन मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में उनके पिता के शव का आधा हिस्सा मांग लेने की घटना समूची मानवता को झकझोरने वाली है। ऐसी खबर जो किसी के इंसान होने पर भी सवाल उठाती है। ख़ून के रिश्ते में ऐसे 'कड़वाहट' की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। टीकमगढ़ में पिता की मृत्यु पर दो भाइयों ने ऐसा नजारा पेश किया कि गमी में आए बुजुर्गों तक के चेहरे से हवाईयां उड़ गईं । दोनों में पिता के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद इस हद तक पहुंच गया कि बड़े ने शव के दो हिस्से करने की मांग उठा दी। परिवार विवादों की वजहें आम तौर पर एक जैसी होती हैं। कहीं संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद तो कहीं ईर्ष्या का भाव । आपस की ये लड़ाईयाँ किसी भी घर की दीवारों को तोड़ने के लिए काफी है। पुलिस के दखल से शव का बंटवारा बिना अंतिम संस्कार तो हो गया , लेकिन इस घटना नें सेंकड़ों सवालों को पीछे गई । सबसे...