राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़ रहे हैँ NSFA
समावेशन श्रेणियों (Inclusion Categories) की सूची क्रम संख्या समावेशन श्रेणी (Inclusion Category) 1 1. अन्त्योदय परिवार 2 2. बीपीएल परिवार 3 3. स्टेट बीपीएल परिवार 4 4. अन्नपूर्णा योजना के लाभार्थी 5 5A. मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान योजना 6 5B. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 7 5C. मुख्यमंत्री एकल नारी योजना 8 5D. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 9 5E. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना 10 5F. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना 11 5G. महानरेगा में 2009-10 से किसी भी वर्ष में 100 दिन मजदूरों करने वाला परिवार (ग्रामीण क्षेत्र के लिए) 12 5H. मुख्यमंत्री निराश्रित पुनर्वास परिवार योजना 13 5I. सहरिया एवं कथौडी जनजाति परिवार 14 5J. भूमिहीन कृषक (ग्रामीण क्षेत्र के लिए) 15 5K. कानूनी रूप से निर्मुक्त बंधुआ मजदूर 16 5L. सीमान्त कृषक (ग्रामीण क्षेत्र के लिए) 17 5M. वरिष्ठ नागरिक जिनका स्वतंत्र राषनकार्ड हो तथा आयु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन योजना के निर्धारित आयु सीमा में हो बशर्त Exclusion (पात्र नही) शर्तो में न आते हो। 18 6. मुख्यमंत्री जीवन...