राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़ रहे हैँ NSFA


समावेशन श्रेणियों (Inclusion Categories) की सूची
क्रम संख्या समावेशन श्रेणी (Inclusion Category)
1 1. अन्त्योदय परिवार
2 2. बीपीएल परिवार
3 3. स्टेट बीपीएल परिवार
4 4. अन्नपूर्णा योजना के लाभार्थी
5 5A. मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान योजना
6 5B. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
7 5C. मुख्यमंत्री एकल नारी योजना
8 5D. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
9 5E. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना
10 5F. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना
11 5G. महानरेगा में 2009-10 से किसी भी वर्ष में 100 दिन मजदूरों करने वाला परिवार (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
12 5H. मुख्यमंत्री निराश्रित पुनर्वास परिवार योजना
13 5I. सहरिया एवं कथौडी जनजाति परिवार
14 5J. भूमिहीन कृषक (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
15 5K. कानूनी रूप से निर्मुक्त बंधुआ मजदूर
16 5L. सीमान्त कृषक (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
17 5M. वरिष्ठ नागरिक जिनका स्वतंत्र राषनकार्ड हो तथा आयु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन योजना के निर्धारित आयु सीमा में हो बशर्त Exclusion (पात्र नही) शर्तो में न आते हो।
18 6. मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष में लाभान्वित परिवार
19 7. समस्त सरकारी हॉस्टल में अन्तःवासी (समाज कल्याण, जनजाति विभाग, शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक मामलात् विभाग एवं सरकारी कॉलेज एवं स्कूलों के हॉस्टल)
20 8. एकल महिलाऐं
21 9. श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक
22 10. पंजीकृत अनाथालय एवं वृद्धाश्रम एवं कुष्ठ आश्रम
23 11. कच्ची बस्ती में निवास करने वाले सर्वेक्षित परिवार (शहरी क्षेत्र के लिए)
24 12. कचरा बीनने वाले परिवार
25 13. शहरी घरेलू कामकाजी महिला (शहरी क्षेत्र के लिए)
26 14. गैर सरकारी सफाई कर्मी (शहरी क्षेत्र के लिए)
27 15. स्ट्रीट वेण्डर (शहरी क्षेत्र के लिए)
28 16. उत्तराखण्ड त्रासदी वाले परिवार
29 17. साईकिल रिक्शा चालक
30 18. पोर्टर(कुली)
31 19. कुष्ठ रोगी तथा कुष्ठ रोग मुक्त व्यक्ति
32 20. घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु जातियां जैसे वनबागरिया, गाडियालुहार, भेड़ पालक
33 21. वनाधिकार पत्रधारी परम्परागत वनवासी परिवार
34 22. लघु कृषक(ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
35 23. आस्था कार्डधारी परिवार
36 24. अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 तथा संषोधित अधिनियम, 2015 के अन्तर्गत पीडित व्यक्ति
37 25. एड्स(उपार्जित प्रतिरक्षा अभावजनित संलक्षण रोग) से ग्रसित व्यक्ति एवं उनका परिवार
38 26. सिलिकोसिस रोग से ग्रसित व्यक्ति एवं परिवार
39 27. बहु-विकलांग एवं मंदबुद्धि व्यक्ति (21 श्रेणियां)
40 28. पालनहार योजनान्तर्गत लाभार्थी बच्चे व पालनहार परिवार
41 29. डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम, 2015 के अन्तर्गत पीड़ित महिलाऐं।
42 30. निःसन्तान वृद्ध दम्पति
43 31. वृद्ध दम्पति जिनके केवल दिव्यांग संतान है
44 32. ट्रांसजेण्डर


पात्र व्यक्तियों को सूचना -

 राशन कार्ड में गेहूं चालू करवाना हो वह सबसे पहले ई मित्र पर जाकर अपना राशन कार्ड में आधार नंबर जुड़ रहा है या नहीं अगर आधार नंबर राशन कार्ड में नहीं जुड़ रहा है तो वह डीएसओ कलेक्ट्री( DSO COLECTORI) ऑफिस में जाकर अपने सभी सदस्यों के आधार नंबर जुड़वाएं!

 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

“Truth is one — whether witnessed in a laboratory or realized in the depths of meditation.” – Arvind Sisodia

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

सत्य एक ही है,वह चाहे प्रयोगशाला में देखा जाए या ध्यान में अनुभव किया जाए - अरविन्द सिसोदिया Truth is one

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

वीरांगना रानी अवंती बाई