दिल्ली में आयकर छूट की घोषणा का लाभ भाजपा को मिलेगा - अरविन्द सिसोदिया




दिल्ली में आयकर छूट की घोषणा का लाभ भाजपा को मिलेगा - अरविन्द सिसोदिया 

दिल्ली का वोटर समान्यतः भाजपा माइंडेड है। वह लोकसभा में शतप्रतिशत भाजपा को चुनता है। तो विधानसभा में वह आप को चुनता है। कांग्रेस को दोनों ही चुनावों में नहीं चुनता। इसबार भी चुनाव भाजपा और आप के बीच ही है।

गत नगरनिगम चुनाव में भाजपा नें आप को कड़ी टककर दी थी और लगभग बराबर ही रही थी। इसके बाल लोकसभा चुनाव में भी भाजपा एक तरफा जीती।

भाजपा मत प्रतिशत में भी बहुत अच्छी पकड़ रखती है, वह मात्र 4%वोट बढ़ाता है तो आप को बहुत पीछे छोड़ देगा। बजट नें पूरे देश में भाजपा को बूस्टर डोज दिया है। इसका लाभ मिलना ही है।

विधानसभा चुनाव में आप अपनी एक तरफा जीत की स्थिति में नहीं रही है। कांग्रेस सीरियस चुनाव तो लड़ नहीं रही मगर वह कुछ सीटें चाहती है। अर्थात भाजपा कांग्रेस से पहले दिन से ही टक्कर ले रही है।

फलोदी सट्टा बाजार जो काफ़ी सही निकलता है। उसमें भाजपा और आप के बीच 5-6 सीटों का अंतर माना जा रहा था। मगर केंद्रीय बजट में जिस तरह 12 लाख तक की आय को पूरी तरह फ्री किया है, वह आख़री बाल पर सिक्स की तरह है। भाजपा के इस मास्टर स्ट्रोक का लाभ दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

संतों का आव्हान " हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा में हर घर से हिन्दू पहुंचे " Hindu Nav Varsh 2082

हिंदू नववर्ष पर स्वदेशी मेले का होगा आयोजन सेवन वंडर्स पर hindu swdeshi mela kota

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

प्रत्येक हिन्दू परिवार, हिन्दू नववर्ष आयोजनों से जुड़ें और इसे भव्यता और दिव्यता प्रदान करें Hindu Nav Varsh vikram snvat

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कोटा से ग्वालियर के मध्य सुपरफ़ास्ट इंटरसिटी चलाने की मांग Suparfast Kota to Gwaliar

हिन्दू नववर्ष पर विशाल हिन्दू शोभायात्रा एवं हिन्दू स्वदेशी मेला मुख्य आकर्षण होंगे

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे