विकसित भारत की नींव का आधार है , केन्द्रीय बजट - गोपाल कृष्ण अग्रवाल
विकसित भारत की नींव का आधार है , केन्द्रीय बजट - गोपाल कृष्ण अग्रवाल
कोटा 12 फ़रवरी । भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने केन्द्रीय बजट की परिचर्चा को लेकर, बुधवार को कोटा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि " प्रधानमंत्री मोदीजी के स्वप्न के विकसित भारत निर्माण की नींव है प्रस्तुत बजट। जिससे जब भारत अपना 100 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा, तब भारत में जीरो गरीबी हो। भारत ग़रीबी की समस्या से मुक्त होकर पूर्ण विकसित देश बनें।"
इस अवसर पर मंचस्थ रहे रेड क्रॉस सोसायटी प्रदेश अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, मीडिया कोटा संभाग संयोजक अरविंद सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तोड़ा, सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक मयंक सेठी। स्वागत जिला अध्यक्ष राकेश जैन नें किया और संचालन मीडिया संभाग संयोजक अरविंद सिसोदिया नें किया।
पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि " भारत को विकसित बनाने के लिए बहुअयामी लक्ष्य तय करके, पूरी जबाब देही से कार्यों को पूरा करने की रणनीति से मोदीजी की सरकार काम कर रही है। ताकी भारत पूर्ण विकसित बनें। " उन्होंने बताया कि मोदीजी की सरकार नें बजट में कर प्रणाली को आसान किया है और मध्यमवर्ग को बड़ी राहत दी है। "
अग्रवाल ने कहा कि " भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में सबसे तेज और व्यवस्थित गति से आगे बढ़ रही है। जिसकी जीडीपी दर विश्व में सबसे तेज है। वहीं विदेशी मुद्रा भंडार में हम आत्मनिर्भर हैं, इतिहास का सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार वर्तमान में भारत के पास है। देश अपनी सभी आयात जरूरत को पूरा करने में आत्मनिर्भर है, सक्षम है। देश ने अर्थव्यवस्था के सभी मापदंडों पर श्रेष्ठता हासिल की हुई है। इस तरह से भारत विश्व में सबसे तेज गति वाली अर्थव्यवस्था वाला देश प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में बन चुका है। "
उन्होंने कहा कि " प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन आत्मनिर्भर भारत 2047 के लिए वर्तमान बजट में चार ग्रोथ इंजन तय किए गए हैं यह है कृषि, लघु उद्योग, निवेश और निर्यात। जिन पर विशेष फोकस करके देश की प्रगति को नई ऊंचाई प्रदान करने की कोशिश की जाएगी।
राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल नें कहा कि " भाजपा की मोदी सरकार पूर्ण लक्ष्य प्राप्ति की दृष्टि से रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफार्म की पद्धति से जमीनी स्तर तक प्रतिबद्धता पूर्णता से कार्य संपादित कर रही है।"
अग्रवाल ने कहा कि " इस बजट के माध्यम से मोदी सरकार ने 6 प्रमुख कार्य चुने हैं जिससे देश में व्यवस्थाओं का सरलीकरण और विकास कार्यों में उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा।" उन्होंने बताया कि " कर प्रणाली का सरलीकरण किया जा रहा है, आयकर प्रावधानों में छूट के नए प्रावधानों से मध्यम वर्ग एवं सभी आयकरदाताओं को बड़ी राहत दी गई है। वही कॉर्पोरेट कर और जीएसटी में भी राहतपूर्ण तरीके से व्यवस्थित किया गया है, उनकी दरें कम की गई। वहीं सरकार अर्बन डेवलपमेंट पर पूरा जोर दे रही है इसमें संसाधन और सुविधाओं के निर्माण से लेकर पर्यटन विकास तक की एक विस्तृत श्रंखला है। इसी तरह से सरकार ने कानून सुधार पर भी व्यापक ध्यान दिया है 1400 गैर जरूरी कानून भारत सरकार खत्म कर चुकी है और 100 अन्य गैर जरूरी कानून खत्म करने के लिए चिन्हित हैँ। इसी तरह सरकार ने वित्तीय निवेश, ऊर्जा आत्मनिर्भरता, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष विस्तार का लक्ष्य रखा हुआ है। जिससे स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का निर्माण होगा। "
राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि ' राजस्थान को केंद्रीय बजट से सभी प्रकार की घोषणाओं एवं योजनाओं और कल्याणकारी कार्यों का जमीनी स्तर तक लाभ प्राप्त होगा। वहीं केंद्र के बजट में नए एयरपोर्ट, नए टूरिज्म सेंटर, जल जीवन मिशन, नेशनल हाईवे, पावर सेक्टर , रेलवे जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में भी अतिरिक्त निवेश का लाभ मिलेगा।"
जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सन 2047 के विकसित भारत के सपने को लेकर केंद्रीय बजट की घोषणा की गई है ।
बजट में समाज के सभी वर्गों, सभी विषयों को ध्यान रखते हुए बहुत ही शानदार बजट प्रस्तुत किया गया है जिसकी तारीफ सभी तरफ से हो रही है।
------------
Rajasthan Kota
National Spokesperson Gopal Krishna Agarwal Spoke On The Union Budget,
Gopal Krishna Agarwal In Kota
केंद्रीय बजट विकसित भारत की आधारभूत संरचना को मजबूती देगा:बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- 4 ग्रोथ इंजन आईडेंटिफाई किए, सभी वर्गों का ध्यान रखा
कोटा Kota / Dainik Bhaskar
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने केंद्रीय बजट को विकसित भारत की आधारभूत संरचना को मजबूती देना वाला बजट बताया है। -
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने केंद्रीय बजट को विकसित भारत की आधारभूत संरचना को मजबूती देना वाला बजट बताया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने केंद्रीय बजट को विकसित भारत की आधारभूत संरचना को मजबूती देना वाला बजट बताया है। कोटा दौरे पर मीडिया से बात करते हुए अग्रवाल ने कहा- बजट में चार ग्रोथ इंजन आईडेंटिफाई किए गए हैं। इनमें कृषि एमएसएमई, इन्वेस्टमेंट और एक्सपोर्ट है। बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
कोटा दौरे पर मीडिया से बात करते हुए गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि बजट में चार ग्रोथ इंजन आईडेंटिफाई किए गए हैं।
कोटा दौरे पर मीडिया से बात करते हुए गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि बजट में चार ग्रोथ इंजन आईडेंटिफाई किए गए हैं।
उन्होंने कहा- नरेंद्र मोदी की परिकल्पना विकसित भारत को मूर्तरूप देने के लिए,आधारभूत बजट 2025 आया है, जिसमें चार प्रमुख वर्गों को सहायता देने का सरकार ने प्रण किया है। किसान, युवा, गरीब और नारीशक्ति महत्वपूर्ण तरीके से उनका ध्यान रखा गया है। भारत की अर्थव्यवस्था को तेज गति से आगे ले जाने के लिए चार एरिया कृषि क्षेत्र में एमएसएमई, एक्सपोर्ट व इन्वेस्टमेंट में कई सारे प्रावधान बजट में किए हैं। 250 से ऊपर प्रोविजन है। सबसे महत्वपूर्ण बात है टैक्सेशन। मध्य आय वर्ग की बहुत दिनों से टैक्स पेयर को लाभ देने की डिमांड थी। बजट में 12 लाख तक की इनकम पर जीरो टैक्स है। सैलरी क्लास को 12 लाख 75 हजार तक इनकम पर जीरो टैक्स है। स्लैब भी कम किए हैं।
प्रेसवार्ता में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, शहर बीजेपी अध्यक्ष राकेश जैन सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रेसवार्ता में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, शहर बीजेपी अध्यक्ष राकेश जैन सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
एमएसएमई सेक्टर को लेकर भी काफी काम किया है। कृषि क्षेत्र में प्रधानमंत्री धन्य धान्य योजना में 100 आकांक्षी जिले चिह्नित किए है। जिनमे सरकार ध्यान रखेगी। 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन डेवलप किए जाएंगे 120 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। राजस्थान में रेलवे नेटवर्क को बढ़ाने के लिए लगभग 10 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट है। राजस्थान के सीएम की डिमांड थी कि जल जीवन मिशन में राजस्थान को स्पेशली कुछ अलग एक्सटेंड किया जाए। उसको भी मान लिया गया है। अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, आम जनता को शहरों में पानी, बिजली, पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसी मूलभूत सुविधाएं मिले इसके लिए 1 लाख करोड रुपए का प्रावधान किया है।
बजट में सभी वर्ग का सरकार ने ध्यान रखा है। अर्थव्यवस्था की जो मजबूत स्थिति है,उसको और तेजी से आगे बढ़ाकर भारत को आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का काम इस बजट के द्वारा किया गया है। हर चीज का डेटा है। हर सेगमेंट के अलग-अलग प्रावधान रखे गए हैं। टोटल बजट साइज 50 लाख 56 हजार करोड़ का है। बजट घाटे को कंट्रोल करने का काम कर रही है। मीडिया ने गोपाल कृष्ण अग्रवाल से पॉलिटिकल विषयों को लेकर सवाल पूछे तो उन्होंने पॉलिटिकल विषयों पर बात नहीं की। प्रेसवार्ता में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, शहर बीजेपी अध्यक्ष राकेश जैन सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
-----------------
भाजपा कोटा शहर द्वारा प्रबुद्धजन सम्मेलन का हुआ आयोजन
विकसित भारत संकल्प का आधार है, केन्द्रीय बजट - गोपाल कृष्ण अग्रवाल
सभी की आशाओं, अपेक्षाओं को पूरा करने वाला बजट -राकेश जैन
कोटा 12 फरवरी। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में भाजपा शहर जिला कोटा द्वारा पुरूषार्थ भवन में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया।
रेड क्रॉस सोसायटी प्रदेश अध्यक्ष राजेश बिरला, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, जिलाध्यक्ष राकेश जैन, प्रदेश मंत्री अनुसुईया गोस्वामी,
एसएसआई से गोविंद राम मित्तल और मनीष माहेश्वरी
चिकित्सा प्रकोष्ठ से डॉ अमित व्यास, व्यापार प्रकोष्ठ से विक्रम खण्डेलवाल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ से अनिल तिवारी, आर्थिक प्रकोष्ठ से मिलिंद विजयवर्गीय, लघु उद्योग प्रकोष्ठ से के पी सिंह, सहित मंचस्थ रहें।
जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने मुख्य वक्ता का पार्टी दुपट्टा पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य वक्ता सहित मंचस्थ पदाधिकारियों ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौड़ा ने मंच संचालन किया।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने केन्द्रीय बजट की परिचर्चा को लेकर संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी के स्वप्न के विकसित भारत निर्माण की नींव है प्रस्तुत बजट। जिससे जब भारत अपना 100 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा, तब भारत में जीरो गरीबी हो। भारत ग़रीबी की समस्या से मुक्त होकर पूर्ण विकसित देश बनें।
भारत को विकसित बनाने के लिए बहुअयामी लक्ष्य तय करके, पूरी जबाब देही से कार्यों को पूरा करने की रणनीति से मोदीजी की सरकार काम कर रही है। जिससे भारत पूर्ण विकसित राष्ट्र बनें। उन्होंने बताया कि मोदीजी की सरकार नें बजट में कर प्रणाली को आसान किया है और मध्यमवर्ग को बड़ी राहत दी है।
भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में सबसे तेज और व्यवस्थित गति से आगे बढ़ रही है। जिसकी जीडीपी दर विश्व में सबसे तेज है। वहीं विदेशी मुद्रा भंडार में हम आत्मनिर्भर हैं, इतिहास का सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार वर्तमान में भारत के पास है। देश अपनी सभी आयात जरूरत को पूरा करने में आत्मनिर्भर है, सक्षम है। प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन आत्मनिर्भर भारत 2047 के लिए वर्तमान बजट में चार ग्रोथ इंजन तय किए गए हैं यह है कृषि, लघु उद्योग, निवेश और निर्यात। जिन पर विशेष फोकस करके देश की प्रगति को नई ऊंचाई प्रदान करने की कोशिश की जाएगी।
रेड क्रोस सोसायटी प्रदेश अध्यक्ष राजेश बिरला ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत बनाना होना चाहिये। केन्द्रीय बजट को हम सभी जन जन तक पहुंचाये ताकि आमजन इस बजट के महत्तव को समझ सके।
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि देश कि दिशा व दशा बदलने वाला बजट है। 2047 का ऐसा विकसित भारत का सपना है जिसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को उस रेखा से बाहर निकालना है। सभी को शिक्षा, चिकित्सा सहित सभी मूलभूत सुविधायें मिले। अन्त्योदय का विकास से ही समग्र देश का विकास संभव है।
जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट विकसित भारत 2047 को समर्पित बजट है। मोदी जी का बजट गरीब, युवा, अन्नदाता किसान एवं नारी शक्ति इन चारों पर फोकस किया गया है। बजट में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, इसी संकल्प के साथ इस बजट में आमजन से लेकर व्यापारी तक के लिए बहुत कुछ है। इस बजट में मध्यम वर्ग के लिए विशेष ध्यान रखते हुए 12 लाख तक आय वाले नागरिकों को टैक्स फ्री किया गया है। यह बजट हम सब की आशाओं, अपेक्षाओं का बजट है।
कोटा शहर में पर्याप्त पीने का पानी, प्रचुर मात्रा बिजली की व्यवस्था, विशाल रेलवे नेटवर्क है। माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला के प्रयासों से ही कोटा रेल्वे स्टेशनों का कायाकल्प हुआ है और कोटा में जल्द ही एयरपोर्ट के निर्माण हेतु निविदाए जारी हो चुकी है तथा जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा ।
माननीय ओमजी बिरला के मन में लगातार कोटा के विकास को लेकर चिंता रहती है। ओम जी बिरला के निश्चित रूप प्रयास रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप ही मेडिकल एजुकेशन में 10 हजार सीटें बढेगी, मेडिकल में पांच वर्षों तक 7500 सीटे प्रति वर्ष बढेगी, आई आई टी में 6500 सीटें बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। कोटा कोचिंग का हब है। इससे कोटा शहर में कोचिंग व्यापार जगत को बढ़ावा मिलेगा, तो कोटा की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
प्रबुद्धजन सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र राही, कुलदीप सिंह नरूका, नीरज मनचंदा, रमेश आहूजा पूर्व पार्षद, राजेंद्र गुप्ता गणेश नगर मंडल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश महावर, दिनू बंजारा, अक्षय चौधरी,मनोज गोस्वामी, नरेन्द्र मेघवाल, मनोज तलाईचा, रामचंद्र नागर, मण्डल प्रतिनिधि सोनिया सिंह राठौड, महेन्द्र गर्ग, सहित कोटा शहर से व्यापारीगण, शिक्षा, चिकित्सा, कोचिंग सहित अनेको क्षैत्रों से प्रबुद्धजन सम्मिलित हुए।
भवदीय
राकेश जैन
शहर जिलाध्यक्ष भाजपा
कोटा शहर जिला
98290 35514
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें