मोदीजी में विश्वास से खिला दिल्ली में कमल - अरविंद सिसोदिया




मोदी मोदी के नारों से गूंज उठा कोटा स्टेशन क्षेत्र 


" मोदीजी में विश्वास से खिला दिल्ली में कमल "

कोटा 9 फरवरी । शनिवार को दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक विजय के साथ ही पूरे देश में खुशियों का माहौल व्याप्त हो गया, इसीक्रम में कोटा स्टेशन स्थित भीमगंजमंडी थाने के सामने चोपड़ा फार्म नवयुवक मंडल के तत्वाधान में आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण का कार्यक्रम ढ़ोल नंगाड़ों के साथ नाचते गाते नारे लगाते युवाओं नें रात्रि में आयोजित किया गया। जिसमें उत्साह से भरे युवाओं नें मोदी मोदी के नारों से पूरा क्षेत्र गूंजा दिया।

इस दौरान अरविंद सिसोदिया नें कहा " भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व तीसरीवार प्रधानमंत्री बनने के बाद हुये 8 राज्यों के चुनावों में यह एन डी ए कि छठी जीत है, जो प्रधानमंत्री में जनविश्वास का प्रमाण है। दिल्ली में भाजपा की प्रचण्ड जीत, मोदीजी की गारंटीयों में विश्वास की जीत है।

कार्यक्रम के संयोजक चोपड़ा फार्म नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मंगेश कुमावत नें बताया कि कार्यक्रम में प्रमुखरूप से राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी अरविंद सिसोदिया, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण अग्रवाल पौची, राजेंद्र यादव राजू , आशीष दीक्षित, महेंद्र गामा, पुरषोत्तम दाधीच, विशाल सोलंकी, तेजू बना, अज्जू भैय्या, रवि सोनवाल, मीरा साहू, चेता सोनी, शैल लोधा, कीर्ति टंडन, कोमल हाड़ा, जया टंडन, आशीष गोयल, कौशल शर्मा, ऋतिक नकवाल, सुमित बागड़ी, अनूप झाला, उमेश ढंडोरिया,शेलेन्द्र शिनोट, हर्ष कुमार मनी, तुषार, विकास कुमार, रोहित, कुणाल गोड़ली, ऋतिक खोखर, रोहित वर्मा, चंदू इत्यादी नें भाग लिया।

भवदीय
मंगेश कुमावत
95719 60603

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

मेरी कवितायें My poems - Arvind Sisodia

कविता "कोटि कोटि धन्यवाद मोदीजी,देश के उत्थान के लिए "

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

वक़्फ़ पर बहस में चुप रहा गाँधी परिवार, कांग्रेस से ईसाई - मुस्लिम दोनों नाराज

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

कविता - युग परिवर्तन करता हिंदुस्तान देखा है Have seen India changing era