मोदीजी की गारंटीओं में जनता के भरोसे की जीत - अरविन्द सिसोदिया modi bjp delhi

मोदीजी की गारंटीओं में जनता के भरोसे की जीत - अरविन्द सिसोदिया 
कोटा 8 फरवरी। भाजपा के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक एवं राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी अरविन्द सिसोदिया 
 नें दिल्ली विधानसभा में भाजपा की ऐतिहासिक विजय के लिये, मोदीजी की गारंटीयों में जनविश्वास का नतीजा बताया है। उन्होंने कहा कि यूँ तो आप पार्टी नें भी बहुत सारी घोषणाएँ की हुईं थीं किन्तु दिल्ली की जनता नें प्रधानमंत्री मोदीजी में विश्वास व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि " पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हार और मुख्यमंत्री अतिशी के नाम मात्र के वोटों से जीत यह स्पष्ट करती है कि दिल्ली के लोग आप पार्टी के शासन से त्रस्त थे। "

सिसोदिया नें कहा की " मोदी -3 के कार्यकाल में हुये अभी तक के सभी 8 प्रदेशों के चुनावों में यह एनडीए की छठी जीत है, जो अपने आप में मोदीजी में जन विश्वास को प्रमाणित करती है।"

भवदीय 

अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

Complete heroic story of lord hanuman ji ( hindi and english )

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान