भजनलाल शर्मा सरकार की 150 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा बड़ी राहत - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota

भजनलाल शर्मा सरकार की 150 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा बड़ी राहत - अरविन्द सिसोदिया 

कोटा 19 फरवरी। भाजपा राजस्थान के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें भजनलाल शर्मा सरकार के बजट का स्वागत करते हुये कहा है की " राजस्थान की सच्ची प्रगति को समर्पित यह बजट लोककल्याणकारी और जनहितैषी है। " उन्होंने कहा कि बजट में घरेलू बिजली 150 यूनिट तक फ्री करने से आम व्यक्ति नें बड़ी राहत मिली है। अभी तक छूट सिर्फ 100 यूनिट थी, जिसे बजट में 50 यूनिट ओर बड़ा दिया है। अब आमजन को 150 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। इसके लिये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का आभार।

सिसोदिया नें कहा है कि " भाजपा की डबल इंजन सरकार के चलते राजस्थान विकास पथ पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार और भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही राजस्थान सरकार मिल कर लोक कल्याण को समर्पित हैँ। जिसका बहुअयामी लाभ राजस्थान को मिल रहा है।

भवदीय 

अरविंद सिसोदिया 

9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !

Complete heroic story of lord hanuman ji ( hindi and english )

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

महाराणा प्रताप कठे ? Maharana Pratap Kathe