संदेश

US deportation लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अमेरिका की अमानवीय तानाशाही की निंदा होनी चाहिये - अरविन्द सिसौदिया US deportation

चित्र
  अमेरिका की अमानवीय तानाशाही की निंदा होनी चाहिये - अरविन्द सिसौदिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 4 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद यानी UNHRC से अमेरिका को बाहर करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर साइन किए। और इसके तुरंत बाद उसने मानवीय व्यवहार से पल्ला छाड़ लिया और उसका क्रूर तानाशाह चेहरा सबके सामने बेनक़ाब हुआ।  भारत में करोड़ों बांग्लादेशियों सहित गैरकानूनी तरीके से विदेशी रह रहे हैँ, किन्तु भारत नें कभी भी अमेरिका जैसी क्रूरता नहीं बर्ती है। यह भारत का मानवीय चेहरा है, वहीं अमेरिका नें अपने ही मानवाधिकारों के व्याख्यानों की धज्जियाँ उड़ाते हुये, अत्यंत क्रूर और शर्मनाक व्यवहार प्रस्तुत किया है। जो सिर्फ तानाशाही ही कही जाएगी।  यह सच है कि भारत सरकार बातचीत के अतिरिक्त कुछ नहीं कर सकती, क्योंकि गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में घुसे नागरिक वहाँ के अपराधी ही हैँ। जब चोरी करते बेटा पकड़ा जाता है तो बाप का सिर शर्म से झुक जाता है। वही स्थिति भारत की है। तमाम दुनिया को मानवता के तमाम संदेश देनें वाला अमेरिका के द्वारा ,अमेरिका से डिपोर्ट हुए ‘भारतीयों के साथ अमान...