आदि शंकराचार्य : 'हिंदूत्व ' के नवोत्थान कर्ता
       आदि शंकराचार्य   आदि शंकराचार्य का जीवन परिचय एवम जयंती |  Adi Shankaracharya biography Jayanti in hindi  Priyanka  April 11, 2018   आदि शंकराचार्य का जीवन परिचय एवम जयंती | Adi Shankaracharya biography, Jayanti in hindi  शंकराचार्य जी को,आदिशंकराचार्य भी कहा जाता है आप साक्षात् भगवान शिव के अवतार थे . आपने परमेश्वर के विभिन्न रूपों से लोगो को अवगत कराया जिसमे, आपने यह बताया कि,   ईश्वर क्या है ?  ईश्वर का जीवन मे महत्व क्या है ?  यह ही नही आपने अपने जीवनकाल मे, ऐसे कार्य किये जो बहुत ही सरहानीय है और भारत की, अमूल्य धरोहर के रूप मे आज भी है . आपने हिन्दू धर्म को बहुत ही खूबसूरती से एक अलग अंदाज मे निखारा, इसी के साथ अनेक भाषाओं मे, आपने अपने ज्ञान का प्रकाश फैलाया . आपने विभिन्न मठो की स्थापना की इसी के साथ कई शास्त्र, उपनिषद भी लिखे .   आदिशंकराचार्य जी का जीवन परिचय ( Shankaracharya history )   आदिशंकराचार्य जी साक्षात् भगवान का रूप थे . आप केरल के साधारण ब्राह्मण परिवार मे जन्मे थे . आपकी जन्म से आध्यात्मिक क्षेत्र मे रूचि रही है जिसके चलते, सांसारिक जीवन से कोई मोह नही ...