‘Vijay Divas’ to mark India’s greatest military victory

Time to Award Bharat Ratna to Sam Manekshaw
-Ganapathy Vanchinathan | Date:29 Jun , 2015 


 लिंक    http://www.indiandefencereview.com/time-to-award-bharat-ratna-to-sam-manekshaw/

16 December is celebrated as ‘Vijay Divas’ to mark India’s greatest military victory in modern times. This article is a tribute to the architect of that great victory, India’s greatest soldier of modern times, Field Marshal Sam Manekshaw.

In a few months from now, on 3rd April 2014, the country will commemorate the 100th birth anniversary of Field Marshal Sam Hormusji Framji Jamshedji Manekshaw, popularly referred to the world over as Sam Manekshaw.  His image is one that of larger than life – a charismatic countenance, bravado, inspirational, heroic, humorous, rebellious and defiant towards authority, but surely for the soldiers whom he commanded – just brave, inspiring and one that of immediate connect- a true ..

What better tribute can be given than conferring the Bharat Ratna on his 100th Birth Anniversary on Sam Manekshaw, the leader who brought India its greatest military victory of modern times.

Apart from reducing Pakistan by half and creating a new nation from the ceded portion, the 1971 War can be seen to be the most significant warIndia has fought in its modern history.  For the first time, India displayed its sovereignty in action, by opposing US, China and world opinion in entering the war.


His achievements – a Military Cross for an act of personal bravery in World War II; actively involved in the planning process of operations in J&K during the 1947 Indo-Pak War while posted in the Military Operations Directorate in Army HQ; in 1962, at the height of the Sino-Indian conflict, he was rushed to take over 4 Corps to stem the advancing Chinese -his famous quote – “There will be no withdrawal without orders – and these orders shall never be issued”; during his tenure as Army Com ..

The 1971 War was the culmination of a long-drawn struggle in erstwhileEast Pakistan.  A brutal crackdown by the Pakistani military on the night of 25-26th March 1971 saw the persecution of the local people rise to extremely dangerous levels.  Soldiers of the East Pakistan Rifles and Regiment, both of which had revolted, students, intellectual, any number of civilians who were considered to be ‘Bengali Resistance, were hunted, hounded and massacred, triggering the migration of an est ..

Undoubtedly, the Indian Army itself qualifies to be a worthy recipient of this supreme award, the organisation having contributed seminally to preserving the integrity of the nation, both within and outside.  Called to meet threats and distresses, the Indian Army has always risen to the occasion.  To honour Sam Manekshaw with the award, would be the recognition of the services rendered by the Army.  There indeed could be no better way to honour the army than by honouring its gr ..

----------------------------
पद्म भूषण सैम मानेकशॉ
https://hi.wikipedia.org/s/y3t
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
फिल्ड मार्सल सैम मानेकशा
सैम होर्मूसजी फ्रेमजी जमशेदजी मानेकशॉ (३ अप्रैल १९१४ - २७ जून २००८) भारतीय सेना के अध्यक्ष थे जिनके नेतृत्व में भारत ने सन् 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय प्राप्त किया था जिसके परिणामस्वरूप बंगलादेश का जन्म हुआ था।

जीवनी
मानेकशा का जन्म ३ अप्रैल 1914 को अमृतसर में एक पारसी परिवार में हुआ था। उनका परिवार गुजरात के शहर वलसाड से पंजाब आ गया था। मानेकशा ने प्रारंभिक शिक्षा अमृतसर में पाई, बाद में वे नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में दाखिल हो गए। वे देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी के पहले बैच के लिए चुने गए ४० छात्रों में से एक थे। वहां से वे कमीशन प्राप्ति के बाद भारतीय सेना में भर्ती हुए।

1937 में एक सार्वजनिक समारोह के लिए लाहौर गए सैम की मुलाकात सिल्लो बोडे से हुई। दो साल की यह दोस्ती 22 अप्रैल 1939 को विवाह में बदल गई। 1969 को उन्हे सेनाध्यक्ष बनाया गया। 1973 मे उन्हे फील्ड मार्शल का सम्मान प्रदान किया गया।

1973 में सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वे वेलिंगटन में बस गए थे। वृद्धावस्था में उन्हें फेफड़े संबंधी बिमारी हो गई थी और वे कोमा में चले गए थे। उनकी मृत्यु वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल के आईसीयू में रात 12.30 बजे हुई।

सैनिक जीवन
17वी इंफेंट्री डिवीजन में तैनात सैम ने पहली बार द्वितीय विश्वयुद्घ में जंग का स्वाद चखा, ४-१२ फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट के कैप्टन के तौर पर बर्मा अभियान के दौरान सेतांग नदी के तट पर जापानियों से लोहा लेते हुए वे गम्भीर रुप से घायल हो गए थे।

स्वस्थ होने पर मानेकशा पहले स्टाफ कॉलेज क्वेटा, फिर जनरल स्लिम्स की 14वीं सेना के 12 फ्रंटियर राइफल फोर्स में लेफ्टिनेंट बनकर बर्मा के जंगलो में एक बार फिर जापानियों से दो-दो हाथ करने जा पहुँचे, यहाँ वे भीषण लड़ाई में फिर से बुरी तरह घायल हुए, द्वितीय विश्वयुद्घ खत्म होने के बाद सैम को स्टॉफ आफिसर बनाकर जापानियों के आत्मसमर्पण के लिए इंडो-चायना भेजा गया जहां उन्होंने लगभग 10000 युद्घबंदियों के पुनर्वास में अपना योगदान दिया।

1946 में वे फर्स्ट ग्रेड स्टॉफ ऑफिसर बनकर मिलिट्री आपरेशंस डायरेक्ट्रेट में सेवारत रहे, विभाजन के बाद 1947-48 की कश्मीर की लड़ाई में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत की आजादी के बाद गोरखों की कमान संभालने वाले वे पहले भारतीय अधिकारी थे। गोरखों ने ही उन्हें सैम बहादुर के नाम से सबसे पहले पुकारना शुरू किया था। तरक्की की सीढ़ियाँ चढ़ते हुए सैम को नागालैंड समस्या को सुलझाने के अविस्मरणीय योगदान के लिए 1968 में पद्मभूषण से नवाजा गया।

7 जून 1969 को सैम मानेकशॉ ने जनरल कुमारमंगलम के बाद भारत के 8वें चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ का पद ग्रहण किया, उनके इतने सालों के अनुभव के इम्तिहान की घड़ी तब आई जब हजारों शरणार्थियों के जत्थे पूर्वी पाकिस्तान से भारत आने लगे और युद्घ अवश्यंभावी हो गया, दिसम्बर 1971 में यह आशंका सत्य सिद्घ हुई, सैम के युद्घ कौशल के सामने पाकिस्तान की करारी हार हुई तथा बांग्लादेश का निर्माण हुआ, उनके देशप्रेम व देश के प्रति निस्वार्थ सेवा के चलते उन्हें 1972 में पद्मविभूषण तथा 1 जनवरी 1973 को फील्ड मार्शल के मानद पद से अलंकृत किया गया। चार दशकों तक देश की सेवा करने के बाद सैम बहादुर 15 जनवरी 1973 को फील्ड मार्शल के पद से सेवानिवृत्त हुए।

व्यक्तित्व के कुछ रोचक पहलु
मानेकशा खुलकर अपनी बात कहने वालों में से थे। उन्होंने एक बार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 'मैडम' कहने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि यह संबोधन 'एक खास वर्ग' के लिए होता है। मानेकशा ने कहा कि वह उन्हे प्रधानमंत्री ही कहेगे।

सम्मान
सैम मानेकशॉ को प्रशासकीय सेवा के क्षेत्र में सन १९६८ में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया था।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग