क्या वंश पूछते हो, श्रीराम मय जो पूरा देश है - अरविन्द सिसौदिया







12 अग॰ 2019 को प्रीमियर हुआ था
**** क्या वंश पूछते हो,भगवान श्रीराम मय जो पूरा देश है - अरविन्द सिसौदिया
*** अनुसंधान हो - श्रीराम के वंशज सीसौदिया, सिकरवार बडगूजर गुहिल भी हें
*** सूर्यवंशी भगवान श्रीराम और माता जानकी की कोख से जन्में "लव" के वंशज पूरे भारत में फैले हुये हैं। मेवाड श्रीराम के पुत्र लव के वंशजों का ही है। गुहिल , सीसौदिया, सिकरवार और बड गूजर लव के वंशज ही है। लव ने लाहौर बसाई थी । बाद में गुजरात और फिर मेवाड पर उनके वंशजों का शासन हुआ। लेकिन पश्चिमी भारत की अशांत और संघर्षशील सीमाओं के कारण कोई बडे दस्तावेजी सबूत मिलना मुस्किल है। किन्तु स्मृतियों,जागाओं और संस्कृत साहित्य इस बात का गवाह है कि श्रीराम के एक मात्र पुत्र लव थे ! वाल्मीकी जी ने कुशा से कुश को बनाया था और कुश को भी पुत्रवत सम्मान ही प्राप्त था। इन दानों पुत्रों को राज्य दिया गया था तथा उनकी वंश परम्परा समस्त भारत में फैली हुई हे।
- अरविन्द सिसौदिया,जिला महामंत्री भाजपा कोटा !!!
भाजपा कोटा संभाग मीडिया प्रभारी ! 9414180151 / 9509559131

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta