संदेश

comgres लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अशोक गहलोत और राजस्थान भगवान भरोसे - अरविन्द सिसोदिया

चित्र
अशोक गहलोत और राजस्थान भगवान भरोसे  - अरविन्द सिसोदिया हाल ही में , कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में युवराज राहुल गांधी ने 1000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की और इसी क्रम में कर्नाटक की बेल्लारी में एक बड़ी आम सभा को कांग्रेस के बड़े नेताओं ने संबोधित भी किया । जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सम्मिलित हुए ।  इस सभा में जो दृश्य उपस्थित हुए और उसे मीडिया ने जो कवर किया, उससे यह स्पष्ट महसूस होने लगा है की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब अशोक नहीं बल्कि शोक युक्त हैं । उनका कांग्रेस हाईकमान में बहुत अच्छा सम्मान नहीं बचा है । यूं तो गहलोत उस कला को जानते हैं कि बड़े नेताओं की स्तुति से ही पद प्रतिष्ठा प्राप्त होती है और इसलिए उन्होंने पूरी ताकत कांग्रेस के नए बनने वाले अध्यक्ष मल्लिकार्जुन  खरगे की जी हजूरी में लगा रखी है । उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव नियमावली से हटकर भी खरगे का समर्थन किया है । बेल्लारी की सभा में भी खरगे के आगे पीछे ज्यादा रहे। हालांकि उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगाकर कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी से ...

कम्युनिष्ट होती कांग्रेस - अरविन्द सिसौदिया

चित्र
            भारत की राजनीति में एक लम्बा दौर पक्ष और विपक्ष का रहा है। मगर जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का दूसरा कार्यकाल प्रारम्भ हुआ है तब से ही एक विशेष योजना से काम हो रहा है जिसमें विपक्ष और बेकअप की रातनीति चल रही है।  संसद में जो भी देशहित के काम हों उनका विरोध आगे किसी ओर को खडा करके पीछे से कर वाना और फिर समर्थन के नाम पर स्वयं आगे आ जाना ।      यह सीएए के दौरान हुआ जब शाहीन बाग लगे। उन पर अरबों रूपये कौन खर्च कर रहा था ? यह सब अपरोक्ष मालूम है। तब उन्हे भडकानें सोनियां गांधी जी के बयान / भाषण आ रहे थे। कोरोना के कारण वह आन्दोलन फैल हो गया तो किसानों के नाम से आन्दोलन खडा किया गया, जिसका उद्ेश्य किसान का हित है ही नहीं, लक्ष्य मोदी जी को किसान विरोधी साबित कर कांग्रेस के लिये वोट छटकनें की रणनीति है।       भारत की राजनीति में यह भ्रम , छल, कपट और झूठ का प्रयोग चल रहा है, उसे समझना होगा । इसी तरह कें झूठ से रूस में साम्यवादी क्रांती आई गई थी और बाद में वहां की आम जनता साम्यवादिय...