एलियंस,हिन्दू अवधारणा के रास्ते पर ; पाश्चात्य वैज्ञानिक

मानव से उच्च चेतन सभ्यता के संकेत
हिन्दुओं ने अनादीकाल से इसे महसूस किया है ..!   
- अरविन्द सीसोदिया  
    हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ ने सम्पूर्ण ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा; कहीं मौजूद मानव (एलियंस) से बातचीत के लिए एक राजदूत नियुक्ती का फैसला  लिया है! इसका सीधा सीधा अर्थ है कि अखिल अन्तरिक्ष में कोई इस तरह के संकेत हैं कि मानव या उससे उच्च  जीवसत्ता मौजूद है !  
  विश्व में यूं तो पुरानी मानी जानें वाली सभी सभ्यताओं नें कम ज्यादा संकेत इस बात के दिए हैं कि पृथ्वी के अतिरिक्त  भी मानव सभ्यताएं  है...! वे हमसे बहुत अधिक शक्ती एव बुद्धी में संम्पन्न हैं..!! पश्चिम जो नई सोच  ने जन्म लिया वह बहुत ही कम बुद्धी वाली थी सो , उनने बहुत से गपोडे हांकें ..! जब तब उनका खंडन  हुआ तो उनको दंडित किया गया...! मगर सच के आगे हर कर ; आधुनिक विज्ञान को ईसाई समुदाय को भी स्वीकार करना पड़ा..! जैसे - जैसे विज्ञान आगे बड़ रहा है.., वे बातें जिन्हें वे हिन्दुओं के मिथक कहते थे.., उन पर ही आ रहे हैं..! हिन्दुओं की तीन बातें बड़ी महत्व पूर्ण हैं..! 
१- मानव सभ्यता से भी उच्च सभ्यताएं हैं...! उन्हें देव आदि और ईश्वर कहते हुए मान्यता दी गई है ! और इनका निवास भी अनकों लोकों में है ! उनमें क्षमतावान व्यक्तीयों का आवागमन होता रहता है...! आवागमन के साधन भी हैं, नारद जी का सभी लोकों में पहुचते रहने की तमाम घटनाएँ पढने को मिलती हैं ..! 
२- पृथ्वी या अन्य ब्रह्मांड के असंख्य ग्रहों पिंडों  की आयु करोड़ों ही नही अरबों वर्षों से भी ज्यादा है...! जबकी ईसाइयत मात्र ६००० वर्ष पूर्व का ही समय निर्धारण करता  था..! हिदुओं के लगभग सभी मान्यता प्राप्त धार्मिक ग्रंथो में सृष्ट रचना और मानव से उच्च चेतन सभ्यता कि बातें आई हैं ..! 
३- यह जो हमारी आत्मा है वह स्थूलशरीर  रूप में शरीर के रूप में हमारे सामने मौजूद है, जिसे हम देख सकते हैं जो हमसे बातचीत व्यवहार करता है, किन्तु  इसके सूक्ष्म शरीर भी हैं..! जो हम  नहीं देख सकते...!!  वैसे भी वही चीज आप देख सकते हैं जिससे प्रकाश परावर्तित हो सकता है, लौट कर आ सकता है ..! जिस चीज से प्रकाश पार हो जाता है वह हमें नहीं दिखती !
     ये वे  बातें हैं जिन पर भारतीय ज्ञान ज्यादा सही साबित हो रहा है.., क्यों कि वह बहुत गहरा है.., इसे सगी ढंग से समझने और जानने में जो चक्कर है वह वस इतना है की इस सभ्यता ने लगातार ३०००से ४००० वर्ष तक जंगली और बेहूदा आक्रमण कारियों से लोहा लिया है.., इश्लाम के हमलावरों ने तो इतने पुस्तकालय जलाये की उनकी आग वर्षों तक ठंडी नहीं हुई.., वे यह नहीं जानते थे की कितनी महत्व पूर्ण परिश्रम को नादानी में फूंक रहे हैं..!  
     कई वैज्ञानिक मानते हैं कि एलियंस का वजूद है और वो आज नहीं तो कल धरती पर आएंगे। जब वो आएंगे तो उनसे मलेशिया की वैज्ञानिक मजलान ओथमान बात करेंगी, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र ने उन्हें धरती का एलियंस एंबेसडर चुना है।
      58 साल की एस्ट्रोफिजिशिस्ट ओथमान संयुक्त राष्ट्र के सहयोगी संगठन; यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर ऑउटर स्पेस अफेयर्स की प्रमुख हैं। उनका कहना है कि दुनिया भर के वैज्ञानिक और संस्थान दूसरी दुनिया के लोगों की तलाश में जुटे हैं और उम्मीद है कि एक दिन ऐसा होगा जब हमें दूसरी दुनिया से कोई संकेत मिलेगा। जब ऐसा होगा, उस दिन के लिए हमें अपनी तैयारी करके रखनी होगी। ओथमान इससे पहले मलेशिया के नेशनल स्पेस एजेंसी की मुखिया थी और अंतरिक्ष में जाने वाली मलेशिया की पहली महिला हैं। दुनिया के कई वैज्ञानिक एलियंस के होने और उनके धरती तक पहुंचने की कल्पना कर चुके हैं।  
      इस दौर के सबसे बड़े वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग भी मानते हैं कि एलियंस हैं और धरती पर आ सकते हैं। हॉकिंग का कहना है कि मेरे दिमाग की गणनाएं बताती हैं कि एलियंस हैं लेकिन असल चुनौती ये जानने की है कि एलियंस दिखते कैसे हैं। जहां तक मेरा मानना है कि अगर कभी एलियंस धरती पर आए तो उनका बर्ताव इतना दोस्ताना नहीं होगा जितनी कि उम्मीद है। हॉकिंग का कहना है कि ज्यादातर एलियंस या तो माइक्रोब्स की तरह या फिर बेहद छोटे जानवरों जैसे हो सकते हैं। हॉकिंग ये चेतावनी देते हैं कि धरती के वैज्ञानिकों को दिमागदार एलियंस से संपर्क करने से बचना होगा क्योंकि वो धरती को नुकसान पहुंचा सकते हैं। कई सालों की रिसर्च और पड़ताल के बाद वैज्ञानिक ये तो मानते हैं कि एलियंस हो सकते हैं लेकिन पुख्ता तौर पर उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है।
Now, Othman is the director of the UN’s Office for Outer Space Affairs (UNOOSA); a branch of the General Assembly, established in 1962. The office is responsible for promoting international co-operation and peace in dealing with outer space, and includes topics such as satellite navigation and space debris.



   If approved, her latest role would place her as the go-to contact in the event of aliens making contact with earth. She’s got to pitch her new job title at a scientific conference at the Royal Society’s Kavli conference centre in Buckinghamshire next week, then if the idea is backed by the UN scientific advisory committees, it’ll be passed to General Assembly.
   Othman recently gave a talk to fellow scientists, where she said that the continued search sustains the hope that “some day humankind will receive signals from extraterrestrials. When we do, we should have in place a coordinated response that takes into account all the sensitivities related to the subject”.
      Stephen Hawking suggested earlier this year that aliens almost certainly exist, but cautioned humanity against making contact. He warned that extraterrestrial nomads could be “looking to conquer and colonise whatever planets they can reach.”

- कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि एलियंस इंसानों के मुकाबले ज्यादा बुद्धिमान हैं और तकनीकी तौर पर बेहद ताकतवर भी हैं। स्पेन और अमेरिका के कुछ वैज्ञानिकों का दावा है कि एलियंस अपनी ताकतवर दूरवीनों  से पृथ्वी पर नजर रख रहे हैं। उन्हें पृथ्वी के घूमने की गति, दिन की लंबाई, मौसम चक्र, महासागरों, महाद्वीपों और बादलों की जानकारी है। तमाम रिसर्च और अध्ययन के बाद भी दुनिया भर के वैज्ञानिक ये तक नहीं पता लगा पाए कि ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा कहीं और जीवन है या नहीं। एलियंस का वजूद साबित करने के लिए अब तक हजारों दावे किए जा चुके हैं, लेकिन सच सही है कि आज तक एलियन तो दूर, कोई यूएफओ तक किसी के हाथ नहीं लगा है।
- कुछ वैज्ञानिक को कहना है कि एलियंस हमसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है। एलियंस धरती पर इंसान से संपर्क स्थापित करने के लिए दशकों से 'कॉस्मिक ट्वीट्स' भेज रहे हैं। 15 अगस्त 1977 को ओहियो स्थित एक दूरबीन ने 72 सेकंड का एक महत्वपूर्ण संकेत पकड़ा था। ये संकेत अंतरिक्ष के एक खाली हिस्से से ठीक उसी फ्रीक्वेंसी पर आया था जिस पर वैज्ञानिक एलियंस से संदेश मिलने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन आज तक इस संकेत का मतलब नहीं निकाला जा सका।
- अज्ञात उड़ान वस्तु (सामान्यतः संक्षिप्त रूप में यूएफओ या यू.एफ.ओ. ) किसी भी आकाशीय अद्भुत वस्तु के लिए लोकप्रिय शब्द है जिसकी पहचान पर्यवेक्षक आसानी से या तुरंत नहीं कर पाता है. संयुक्त राज्य वायु सेना, जिसने 1952 में यह शब्द ढूंढा, ने शुरुआत में यूएफओ को ऐसी चीज़ के रूप में परिभाषित किया जो विशेषज्ञ जांचकर्त्ताओं  की जांच के बाद भी अज्ञात रहती है, हालांकि आज बोलचाल की भाषा में यूएफओ शब्द का प्रयोग किसी अज्ञात नज़ारे के लिए भी किया जाता है, यह परवाह किये बगैर कि उसकी जांच हुई भी है या नहीं. 24 जून 1947 को पहली बार निजी पायलट केनेथ अर्नाल्ड द्वारा अमेरिका में दिखे नज़ारे की रिपोर्ट के बाद ही अचानक यूएफओ रिपोर्ट में सीधी बढ़ोत्तरी हो गयी, जिसने

टिप्पणियाँ

  1. अल्लाह जितने भी प्राणी बनाये हैं उनमे सबसे उत्कृष्ट एवं बुद्धिमान प्राणी मनुष्य ही है ,और ये लोग केवल एलियंस का अनुमान लगा रहे हैं इसका कोई साक्ष्य नहीं दे पाए है ,और उसके बारे में पहले से ही सारे बे सिरपैर के दावे कर रहे हैं , अभी अंडा हाथ आया नहीं पोल्ट्री फार्म का सपना देख रहे हैं
    dabirnews.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. Ours is a great culture. Which is searching they today our rishis searched it thousands years ago. Sir i am a fan of you, you are doing a great job to get our culture on its right place. I am very keen to know about our culture and know some good thing about it. I want to promote them also.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया