भाजपा : राष्ट्रीय कार्यकारिणी भुबनेश्वर







शनिवार, 15 अप्रैल 2017

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा जनता मैदान, भुबनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के उदघाटन अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
पांच राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व विजय का मुख्य कारण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता, मोदी सरकार की गरीब कल्याण की नीति को नीचे तक पहुंचाने की कार्य-योजना और पार्टी के कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम है: अमित शाह
*******
पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा की शानदार जीत से देश में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति का अंत हुआ है और ‘पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस’ के एक नए युग की शुरुआत हुई है: अमित शाह
*******
2014 के बाद जितने भी चुनाव, उप-चुनाव अथवा स्थानीय निकायों के चुनाव हुए, उसमें हर जगह भारतीय जनता पार्टी ने अभूतपूर्व जीत दर्ज की जो भाजपा के दिनोंदिन बढ़ते हुए जनाधार और भाजपा में देश की जनता की गहरी आस्था का द्योतक है: अमित शाह
*******
भाजपा की लगातार जीत से विपक्ष बौखलाया हुआ है, उनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे रह-रह कर इवीएम को लेकर आरोप लगाते रहते हैं: अमित शाह
*******
क्या यूपीए-1 और यूपीए-2 की जीत क्या इवीएम से नहीं हुआ था, क्या दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बैलेट पेपर से चुनकर आई थी और क्या अभी पंजाब में कांग्रेस की जीत इवीएम के कारण हुई है: अमित शाह
*******
आगामी मई में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के तीन साल पूरे हो जायेंगे। इन तीन वर्षों में मोदी सरकार ने इतने सारे काम किये हैं कि इनमें से एक भी काम अपने पूरे कार्यकाल तक में कई सरकारें पूरा नहीं कर पातीं: अमित शाह
*******
भारतीय जनता पार्टी का स्वर्णिम युग आना अभी बाकी है। यह स्वर्णिम युग तभी आयेगा जब केरल, बंगाल, तमिलनाडु और उत्तर-पूर्व के राज्यों में भी हमारी सरकार बनेगी और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एवं कच्छ से लेकर कामरूप तक संगठन का विस्तार होगा: अमित शाह
*******
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की हमारी भारतीय जनता पार्टी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इन तीन सालों में हम पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है, हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सके हैं: अमित शाह
*******
जब देश आजादी की 75वीं वर्षगाँठ मना रहा होगा, तब देश कैसा हो, इसके विकास का मॉडल कैसा हो, इस सोच के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने न्यू इंडिया की परिकल्पना को देश के सामने रखा है: अमित शाह
*******
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को पॉलिसी पैरालिसिस से मुक्ति मिली है। लोगों को अच्छे लगने वाले फैसले नहीं, बल्कि लोगों के लिए अच्छे फैसले लिए जाने की जरूरत है और मोदी सरकार ऐसे ही निर्णायक फैसले ले रही है: अमित शाह
*******
भाजपा केरल, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में संगठन के कार्यकर्ताओं पर हिंसात्मक हमले की कड़ी निंदा करती है: अमित शाह
*******
यदि इन राज्यों में सत्ताधारी पार्टियां यह सोचती हैं कि वे हिंसा के जरिये पार्टी के विचारों को विस्तारित करने से रोकने में सफल हो जायेंगे तो यह उनकी भूल है, भाजपा और अधिक मजबूती के साथ इन राज्यों में उभर कर आयेगी: अमित शाह
*******
दिल्ली में शुंगलू कमिटी की रिपोर्ट में जो सच्चाई सामने आई है, उससे यह स्पष्ट है कि राजनीतिक शुचिता का इससे बड़ा उल्लंघन और नहीं हो सकता: अमित शाह
*******
हम जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी केवल और केवल देश के विकास के लिए काम करेगी और भारत को एक बार फिर से ‘विश्वगुरु’ के पद पर प्रतिष्ठित करने का काम करेगी: अमित शाह
*******

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज भुबनेश्वर के जनता मैदान में श्री भीम भोई परिसर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने पांच राज्य के विधानसभा चुनावों में भाजपा की अप्रत्याशित विजय, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी के काम काज और संगठन विस्तार के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की।

श्री शाह ने कहा कि आज हम महाप्रभु जगन्नाथ की पावन भूमि पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के लिए एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में संपन्न हुए पिछले राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से अब तक के तीन महीने में देश में बहुत बड़े स्तर पर राजनीतिक बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि इस दौरान संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को अप्रत्याशित सफलता प्राप्त हुई है, यहाँ हमें तीन चौथाई से जयादा बहुमत प्राप्त हुआ है, साथ ही गोवा और मणिपुर में भी पार्टी को सबसे अधिक वोट मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा की इस अभूतपूर्व विजय का मुख्य कारण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता, मोदी सरकार की गरीब कल्याण की नीति को नीचे तक पहुंचाने की कार्य-योजना और पार्टी के कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम है। उन्होंने कहा कि अब राजनीतिक विश्लेषक भी यह मानने पर विवश हो गए हैं कि श्री नरेन्द्र मोदी जी आजादी के बाद से देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने पांच राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व विजय पर कार्यकारिणी के सदस्यों से अपने स्थान पर खड़े होकर माननीय प्रधानमंत्री जी का करतल ध्वनि से स्वागत करने की अपील की। (सभी सदस्यों ने अपने स्थान पर खड़े होकर प्रधानमंत्री जी का जोरदार स्वागत किया।) उन्होंने पाँचों राज्यों की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि आपके विश्वास व आकांक्षाओं पर शत-प्रतिशत खरे उतरने का काम राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकारें करेंगी और राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कार्यकारिणी से लेकर अब तक के तीन महीने में महत्त्वपूर्ण जीएसटी विधायक को दोनों सदनों में पारित किया गया जो एक राष्ट्र, एक टैक्स की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पद्म पुरस्कारों की भी घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार समाज के ऐसे गुमनाम मनीषियों, समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों को यह पुरस्कार दिए गए हैं जिन्होंने देश व समाज के लिए कई अकल्पनीय कार्य किये हैं, सही मायनों में पद्म पुरस्कारों का जनतांत्रिककरण किया गया है जो कि एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि अब पद्म पुरस्कारों के लिए कोई भी व्यक्ति स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसकी वैज्ञानिक तरीके से जांच होती है और फिर पुरस्कारों के लिए उपयुक्त लोगों का नाम फाइनल किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि इस बार की पद्म पुरस्कारों की सूची का एनालिसिस किया जाय तो पता चलेगा कि देश में कितना बड़ा बदलाव आया है।

श्री शाह ने कहा कि 2014 में 30 वर्ष के पश्चात पहली बार किसी एक दल को बहुमत मिला और आजादी के बाद तो पहली बार किसी गैर-कांग्रेसी दल को अपने दम पर पूर्ण बहुमत मिला और केंद्र में श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि इसके बाद हुए हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को शानदार जीत हासिल हुई। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, असम, उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें बनीं, बिहार और दिल्ली में भी हमारे वोट प्रतिशत में वृद्धि दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद जितने भी चुनाव, उप-चुनाव अथवा स्थानीय निकायों के चुनाव हुए, उसमें हर जगह भारतीय जनता पार्टी ने अभूतपूर्व जीत दर्ज की जो भाजपा के दिनोंदिन बढ़ते हुए जनाधार और भाजपा में देश की जनता की गहरी आस्था का द्योतक है।

उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम पर बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में पहली बार सपा-बसपा के क्रम टूटने के साथ ही जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति का अंत हुआ है और ‘पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस’ के एक नए युग की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इतना बड़ा जनादेश आजादी के बाद किसी भी पार्टी को नसीब नहीं हुआ जितना बड़ा जनादेश इस बार भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को तीन चौथाई बहुमत से जीत नसीब हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए जो हमने कहा था कि इस प्रदेश को श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया और मोदी जी इसे संवारेंगे – इसे राज्य की जनता ने ह्रदय से स्वीकार किया है।

विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लगातार जीत से विपक्ष बौखलाया हुआ है, उसके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे रह - रह कर इवीएम को लेकर आरोप लगाते रहते हैं। उन्होंने विपक्ष को कठघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि क्या यूपीए-1 और यूपीए-2 की जीत क्या इवीएम से नहीं हुआ था, क्या दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बैलेट पेपर से चुनकर आई थी और क्या अभी पंजाब में कांग्रेस की जीत इवीएम के कारण हुई है?

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कई राजनीतिक पंडित 2014 को भाजपा का स्वर्णिम युग बताते थे, आज वे 2017 को भी भाजपा का स्वर्णिम युग बता रहे हैं लेकिन पार्टी का स्वर्णिम युग आना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि यह स्वर्णिम युग तभी आयेगा जब केरल, बंगाल, तमिलनाडु के साथ-साथ उत्तर-पूर्व के राज्यों में भी भाजपा की सरकार बनेगी और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एवं कच्छ से लेकर कामरूप तक संगठन का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि विजय की यह भूख और बढ़नी चाहिए, हम अथक पुरुषार्थ से प्रेरणा लेकर और अधिक तत्परता के साथ काम करने के लिए कृतसंकल्पित हों।

श्री शाह ने कहा कि आगामी मई में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के तीन साल पूरे हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि इन तीन वर्षों में मोदी सरकार ने इतने सारे काम किये हैं कि इनमें से एक भी काम अपने पूरे कार्यकाल तक में कई सरकारें पूरा नहीं कर पातीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार की तीन साल की कुछ प्रमुख उपलब्धियों की चर्चा करना यहाँ आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी है, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करों के कनेक्शन में वृद्धि हुई है, डिमोनेटाईजेशन के द्वारा काले-धन के संग्रह पर अंकुश लगाया गया है, काले-धन को अर्थव्यवस्था से ख़त्म करने के लिए एक-के-बाद-एक कई कदम उठाये गए हैं, टैक्सेशन को पारदर्शी बनाया गया और राजनीतिक चंदों को 2000 कैश तक सीमित करके चंदे की प्रक्रिया को भी पारदर्शी बनाने की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि चाहे बेनामी संपत्ति पर क़ानून की बात हो, शत्रु संपत्ति पर कार्रवाई की बात हो या फिर शेल कंपनियों के खिलाफ मुहिम की बात - एनडीए सरकार ने हर मोर्चे पर सुधार कार्यक्रम की नींव रखी है।

श्री शाह ने कहा कि नीति आयोग का गठन करके और राज्यों को मिलनेवाले शेयर को बढ़ा कर फेडरल स्ट्रक्चर को मजबूत बनाने का काम किया गया है, बजट की प्रक्रिया को 31 मार्च से पहले ही पूरा कर के एक अप्रैल से बजट के प्रावधानों को लागू करने की शुरुआत करके एनडीए सरकार ने एक नया मानदंड स्थापित किया है, साथ ही, रेल बजट को आम बजट में समायोजित करके विकास की गति को तेज करने के प्रयास किये गए हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में ठोस पहल करते हुए डेढ़ साल में ही लगभग 2 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गए हैं, जन-धन योजना के अंतर्गत लगभग 29 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट खोल कर उन्हें देश के अर्थतंत्र की मुख्यधारा से जोड़ा गया है, मुद्रा बैंक के माध्यम से देश के लगभग 7.32 करोड़ लोगों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराये गए हैं, भीम ऐप की शुरुआत कर देश भर में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया गया है और आजादी के 70 साल बाद भी बिजली से वंचित 18000 गाँवों में से 13000 गाँवों में बिजली पहुंचाने का काम पूरा किया गया है।

श्री शाह ने कहा कि किसानों की भलाई के लिए केंद्र की एनडीए सरकार ने कई काम किये हैं चाहे वह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हो, स्वायल हेल्थ कार्ड की योजना हो, यूरिया उत्पादन में वृद्धि और खाद के दाम कम करने की बात हो।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 40 वर्षों से लंबित ‘OROP’ को एक साल में लागू कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा-नीत एनडीए सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान और अपनी संवेदना को प्रकट करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए की विदेश नीति ने एक नया आयाम स्थापित किया गया है, साथ ही, पेरिस समझौते में पर्यावरण को बचाने की हमारी प्रतिबद्धता को भी दुनिया भर में सराहा गया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की हमारी भारतीय जनता पार्टी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इन तीन सालों में हम पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है, यहाँ तक कि हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सके हैं। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में एक साथ 104 उपग्रह को स्थापित करके हमने अंतरिक्ष विकास में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। उन्होंने कहा कि ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देकर विकास में पीछे छूट गए समाज के वंचितों के प्रति विकास की प्रतिबद्धता हमने दर्शाई है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ - बेटी पढाओ और नमामि गंगे के माध्यम से हमने जन-समस्याओं को जन-आंदोलन बनाने का काम किया है।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने न्यू इंडिया की परिकल्पना को देश के सामने रखा है जो हमारे नौजवानों की मेधा शक्ति को एक नई दिशा देगी। उन्होंने कहा कि 2022 में जब देश आजादी की 75वीं वर्षगाँठ मना रहा होगा तब देश कैसा हो, इसके विकास का मॉडल कैसा होना चाहिए, यह प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि 2022 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभी से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी जुट गई है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को पॉलिसी पैरालिसिस से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छे लगने वाले फैसले नहीं, बल्कि लोगों के लिए अच्छे फैसले लिए जाने की जरूरत है और मोदी सरकार ऐसे ही निर्णायक फैसले ले रही है जो देश और जनता के लिए अच्छे हों, यह हमारी सरकार की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचायक है। साथ ही, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 2019 में एक बार फिर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजग की सरकार बनेगी और हम जनता की भलाई के लिए अहर्निश काम करेंगे।

श्री शाह ने कहा कि भाजपा केरल, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में संगठन के कार्यकर्ताओं पर हिंसात्मक हमले की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि यदि विचारों को दबाने के लिए इस तरह से पार्टियां भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हिंसात्मक हमले करती है तो ऐसे में लोकतंत्र की रक्षा कैसे की जा सकती है? उन्होंने कहा कि यदि इन राज्यों में सत्ताधारी पार्टियां यह सोचती हैं कि वे हिंसा के जरिये भारतीय जनता पार्टी के विचारों को विस्तारित करने से रोकने में सफल हो जायेंगे तो यह उनकी भूल है, वे ऐसा करने में कभी सफल नहीं हो पायेंगे, भारतीय जनता पार्टी और अधिक मजबूती के साथ इन राज्यों में उभर कर आयेगी।

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी दिल्ली में शुंगलू कमिटी की रिपोर्ट में जो सच्चाई सामने आई है, उससे यह स्पष्ट है कि राजनीतिक शुचिता का इससे बड़ा उल्लंघन और नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को विशाल जीत हासिल हुई है और पार्टी दिल्ली के नगर निगम के चुनाव में भी अच्छी सफलता हासिल करेगी।

श्री शाह ने कहा कि यह वर्ष पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का जन्म शताब्दी वर्ष है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस वर्ष को बड़े पैमाने पर मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी अधिकृत रूप से इस वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का निश्चय किया है, हमारी राज्य सरकारों को भी इसके लिए कार्ययोजना बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष में संगठन के विस्तार व विकास के लिए लाखों कार्यकर्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है जो काफी उत्साहवर्द्धक है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इसमें अपनी भागीदारी दूंगा एवं विभिन्न राज्यों में बूथ स्तर पर प्रवास करूंगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल, गुजरात और कर्नाटक में भी अबकी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन होगा।

ओडिशा में बीजू जनता दल की सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में 20 सालों से बीजद की सरकार है। उन्होंने कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य लगातार विकास की नई कहानियां लिख रहे हैं, वहीं ओडिशा विकास के हर मापदंडों में काफी पीछे है। उन्होंने कहा कि यहाँ न तो लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिल रहा है, न लोगों को बिजली मिल रही है और न ही शिक्षा व स्वास्थ्य की ही मूलभूत सुविधा मौजूद है। उन्होंने कहा कि ओडिशा में बूथ से लेकर प्रदेश तक 2015-17 तक यहाँ के कार्यकर्ताओं ने कठिन संघर्ष किया है, इसके बेहतर परिणाम भी मिलने लगे हैं, मैं ओडिशा के प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन की पूरी टीम को ह्रदय से बधाई देता हूँ।

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, आज देश के 17 प्रदेशों में भाजपा एवं भाजपा गठबंधन की सरकारें हैं, 300 से अधिक सांसद हैं, 1700 से अधिक विधायक हैं, देश की लगभग 60% आबादी और 70% भू-भाग पर हम सरकार में रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें संगठन के विस्तार और विकास के लिए अहर्निश काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केरल, बंगाल, तमिलनाडु, त्रिपुरा, तेलंगाना और नार्थ-ईस्ट के राज्यों में भी हमें पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्व के राज्यों के लिए हमने कई इनिशिएटिव लिए हैं और वहां की एक-एक जनता ने इसे ह्रदय से स्वीकारा है। उन्होंने कहा कि हमारा पुरुषार्थ जब जनादेश में परिवर्तित होती है, तभी इसे सफलता की संज्ञा दी जाती है। उन्होंने कहा कि जहां हम चूक गए हैं, वहां हम और मजबूती के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पहुंचें, चारों तरफ कमल ही कमल दिखाई दे। उन्होंने कहा कि हम जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी केवल और केवल देश के विकास के लिए काम करेगी और भारत को एक बार फिर से ‘विश्वगुरु’ के पद पर प्रतिष्ठित करने का काम करेगी।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism