MCD में BJP की लगातार तीसरी जीत



MCD में BJP की लगातार तीसरी जीत; 
2 साल में AAP का वोट शेयर आधा हुआ
DainikBhaskar.com | Apr 26, 2017

नई दिल्ली.बीजेपी ने लगातार तीसरी बार दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव में जीत हासिल की। बीजेपी को नॉर्थ, साउथ और ईस्ट एमसीडी के कुल 270 वार्ड में दो-तिहाई बहुमत के साथ 181 सीटें मिलीं। बीजेपी ने पहली बार सभी नए कैंडिडेट्स को चुनाव मैदान में उतारा था। उसने पुराने जीते हुए चेहरों को टिकट नहीं दिया था। वहीं, 2015 के असेंबली इलेक्शन में रिकॉर्ड जीत के साथ सरकार में आई AAP दूसरे नंबर पर रही। दो साल में उसका वोट शेयर 54.3% से घटकर 26.23% पर आ गया। इन नतीजों पर नरेंद्र मोदी ने कहा, "बीजेपी पर भरोसा जताने के लिए दिल्ली की जनता का आभारी हूं। बीजेपी वर्कर्स की कड़ी मेहनत की तारीफ करता हूं, जिन्होंने एमसीडी में जीत को संभव बनाया।" उधर, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एमसीडी में मिलकर काम करेगी। तीनों एमसीडी का कैसा रहा टोटल रिजल्ट...
पार्टी 2017 में सीटें 2012 में सीटें कितना नफा-नुकसान?
BJP 181 138 +46
Cong 30 78 -48
AAP 48 --
Others 11 56 -45
*तीनों एमसीडी की 272 सीटें हैं। लेकिन 270 पर वोटिंग हुई थी।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर आज चुनाव हो जाएं तो 270 वार्ड के नतीजों के हिसाब से किसे-कितनी सीटें मिलेंगी?
पार्टी आज विधानसभा चुनाव हों तो सीटें 2015 के असेंबली इलेक्शन में सीटें
BJP 48 03
Cong 08 00
AAP 11 67
Others 03 --
आम आदमी पार्टी को नुकसान कैसे?
- आज विधानसभा चुनाव हो जाएंगे ताे आम आदमी पार्टी को 11 ही सीटें मिलेंगी, जबकि 2015 के चुनाव में उसे 67 सीटें मिली थीं।
- 2015 के विधानसभा चुनाव में आप का वोट शेयर 54.3% था। 2017 के एमसीडी इलेक्शन में यह घटकर 26.23% रह गया। यानी अाधा।
तीनों एमसीडी के ये हैं नतीजे
1) नॉर्थ MCD
103 वार्ड, 53 पर बहुमत
पार्टी 2017 में सीटें 2012 के नतीजे
BJP 64 59
Cong 15 29
AAP 21 00
Others 03 16
2) साउथ MCD
104 वार्ड, 53 पर बहुमत
पार्टी 2017 में सीटें 2012 के नतीजे
BJP 70 44
Cong 12 29
AAP 16 चुनाव नहीं लड़ा
Others 06 31
3) ईस्ट MCD
63 वार्ड, 33 पर बहुमत
पार्टी 2017 में सीटें 2012 के नतीजे
BJP 47 35
Cong 03 19
AAP 11 चुनाव नहीं लड़ा
Others 02 09
नतीजों के बाद ऐसे चला राजनीतिक घटनाक्रम
1) माकन का इस्तीफा
दिल्ली कांग्रेस के प्रेसिडेंट अजय माकन ने एमसीडी इलेक्शन में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि एक साल तक वे कांग्रेस के आम वर्कर की तरह काम करेंगे। माकन ने कहा- इलेक्शन कमीशन को ईवीएम की जांच करनी चाहिए। हमें इलेक्शन कमीशन पर भरोसा है, ईवीएम पर नहीं।
2) आम आदमी पार्टी में फूट?
- दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा- ''बीजेपी को मोदी लहर नहीं, ईवीएम लहर से जीत मिली है। ये यूपी, उत्तराखंड वाली ही लहर है। अगर लोकतंत्र ईवीएम से तय होने लगेगा तो ये आजादी के लिए बड़ा खतरा है। हर नागरिक को सोचना होगा कि देश को ईवीएम लहर से कैसे बचाया जाए। बीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर ईवीएम के रूप में तानाशाही लाना चाहती है।''
-हालांकि, आप सांसद भगवंत मान ने हार का ठीकरा पार्टी लीडरशिप पर फोड़ा। एक इंटरव्यू में मान ने कहा, ''हार के लिए ईवीएम नहीं, पार्टी की स्ट्रैटजी जिम्मेदार है। हम सबको अपने अंदर झांकना चाहिए।''
- आप विधायक अलका लांबा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले तीनों वार्ड में पार्टी की हार के बाद कहा, ''मैं हार की जिम्मेदारी लेते हुए विधायकी और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफे की पेशकश करती हूं।''
3) बीजेपी ने मोदी को दिया क्रेडिट
- कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा, "देश में नरेंद्र मोदी की स्वीकृति बढ़ी है। दिल्ली में जीत इसकी पुष्टि करती है। दिल्ली की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नकारात्मक और बहानेबाजी की राजनीति नहीं चलेगी।
इन 5 मुद्दों पर लड़े गए थे MCD इलेक्शन
- सफाई पर जोर, पॉल्यूशन पर कंट्रोल, गरीबी दूर करने, हेल्थ-एजुकेशन की फैसिलिटीज बढ़ाने और नया टैक्स नहीं लाने के मुद्दे पर बीजेपी, आप और कांग्रेस ने एमसीडी का चुनाव लड़ा था।
54 फीसदी वोटिंग हुई थी
- एमसीडी चुनाव के लिए रविवार (23 अप्रैल) को 54% वोटिंग हुई थी। दो वार्डो में चुनाव नहीं कराया जा सका। इसमें पूर्वी दिल्ली का मौजपुर और उत्तरी दिल्ली का सराय पीपल थाला शामिल है।
क्या कह रहे थे एक्जिट पोल?
- एबीपी न्यूज और आजतक के एक्जिट पोल में तीनों नगर निगमों (ईस्ट, नॉर्थ, साउथ) में बीजेपी के तीसरी बार सत्ता में आने का दावा किया गया था।
- एक्जिट पोल में आप को दूसरे और कांग्रेस को तीसरे नंबर पर रखा गया था। ABP न्यूज-सी वोटर के पोल में बीजेपी को 218 सीट दी गई थीं।
- वहीं, इंडिया टुडे- एक्सिस के पोल में बीजेपी को 200 से 220 सीटें दी गई थीं। आम आदमी पार्टी को 23-35 और कांग्रेस को 19-31 के बीच सीट मिलने का अनुमान जताया गया था।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan