प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र
सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने देश के लोगों के नाम लिखा पत्र, कहा पूरे होंगे सपनें, धैर्य रखें मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों के नाम पत्र लिख कर सरकार की उपलब्धियां बताईं, साथ ही उन्हें इस मुश्किल समय में धैर्य रखने को कहा. आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों के नाम पत्र लिख कर सरकार की उपलब्धियां बताई हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा. देश में दशकों बाद पूर्ण बहुमत की किसी सरकार को लगातार दसूरी बार जनता ने जिम्मेदारी सौंपी थी. उन्होंने कहा कि इस अध्याय को रचने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका रही है. ऐसे में आज का यह दिन मेले लिए अवसर है आपको नमन करने का. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में धैर्य बनाए रखना बेहद जरूरी है. प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सामान्य स्थिति होती तो मुझे आपके बीच आकर आपक...