पाकिस्तान आतंकिस्तान, अमरीका फंडिंग की पोल खुली - अरविन्द सिसोदिया
अमेरिकी सच सामने आगया, पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग और उसके लिए फंडिंग का खेल, अमेरिका प्रयोजित है यह तथ्य पाकिस्तान के रक्षा मंत्री नें स्वयं स्वीकार किया है। पाकिस्तानी रक्षामंत्री नें स्वीकार किया है कि 30 साल से आतंकी ट्रेनिंग की फंडिंग अमेरिका से हो रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि अमेरिका नें अभी तक खंडन भी नहीं किया है। यह बात भारत के राष्ट्र भक्त नागरिकों को अच्छी तरह समझना होगा कि अमेरिका पूरी तरह अविश्वसनीय देश है, उनकी अंतिम इच्छा सन 3000 तक एशिया महाद्वीप को ईसाइयत के झंडे के नीचे लाना है। वह बहुत ही क्रूरतापूर्ण क्षेत्रीय गतिविधियों को अंजाम देता है। पाकिस्तान की स्थिति एक भाड़े के गुंडे जैसी है जो सुपारी लेकर आतंकी हमलों का काम करता रहता है। भारत के विरुद्ध मूलतः षड्यंत्र भूमि अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन भी हैँ। वहीं चीन का क्षेत्रीय विस्तारवाद भी समस्या है। इसलिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यही है कि हम आधुनिक शस्त्र तकनीकी पर पूरा फोकस करें, यही हमारी सुरक्षा का कवच होगा। ---------------- Pahalgam: 'हम 3 दशक से आतंकी संगठन को समर्थन और फंडिंग करते रहे हैं...