संदेश

ऑपरेशन शक्ति लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अटलजी व भाजपा के साहस से भारत परमाणु शक्ति सम्पन्न देश - अरविन्द सिसौदिया India Nuclear Power Country

चित्र
अटलजी व भाजपा के साहस से भारत परमाणु शक्ति सम्पन्न देश - अरविन्द सिसौदिया With the courage of Atalji and the BJP, India has become a nuclear power country - Arvind Sisodia    - अरविन्द सीसोदिया          अटल जी ने ज्यों ही भारत के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली और राष्ट्र की सुरक्षा में जुट गये। उन्होनें भारत को परमाणु शस्त्र सम्पन्न देश के रूप में खडा किया । जो राष्ट्रीय गौरव के महान अभियान की पूर्ती और स्वाभिमान की सफलता की पूर्णता थी। विदेशी ताकतों ने बहुत हो हल्ला किया मगर अडिग अटलजी नें कहा भारत को अपनी सम्प्रभुता की रक्षा का, सुरक्षा का अधिकार है , इसलिये हमनें अपने हितों के लिए जो किया वह सही किया। मगर कांग्रेस की सोनियां गांधी तमाम विदेशी ताकतों के सामनें अटलजी के विरूद्ध नाची नाची फिरीं और कहती रहीं कि कांग्रेस इससे सम्बद्ध नहीं है। कांग्रेस इसके विरूद्ध है। मगर अटलजी जहां से शिक्षित हो कर आये थे उस संघ की शाख (पाठशाला) में राष्ट्र और राष्ट्रहित ही सर्वोपरी है। यह उसी करिश्में का फल है कि हाल ही में साल 2010 में विश्व कि सभी परमाणु शक्तिया...