सुषमा स्वराज का देशभक्ती गीत : ‘ये देश है वीर जवानों का.’

- अरविन्द सिसोदिया कांग्रेस में से देशभक्ति तो निकल ही गई है .., क्योंकि वह विदेशियों के नेतृत्व में है .., इसीलिए वन्देमातरम से दूर होनें के बाद अब उसे ‘ये देश है वीर जवानों का.’ ..! पर सुषमा स्वराज के झुमनें से परेशानी हो गई है ! कांग्रेस को शायद भारतीय देशभक्ति गीत पशन्द नहीं आयें मगर शायद इटालियन देशभक्ति गीत पशन्द आजाये ....!!!!! लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष, भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को देश भक्त गीत पर अपने नाचने पर सफाई देनी पड़ रही है। उन्होंने कहा है कि वह आखिरी सांस तक नाचेंगी। सोमवार को राजघाट पर भाजपा के अनशन के दौरान एक गाने पर दूसरे नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सुषमा स्वराज ने नाच किया था। इसे मुर्खता पूर्ण तरीके से कांग्रेस ने मुद्दा बनाया और नेता प्रतिपक्ष के पद से उन्हें हटाने की मांग तक कर डाली। मंगलवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने लखनऊ और प्रवक्ता मनीष तिवारी ने दिल्ली में कहा कि सुषमा ने नाच कर महात्मा गांधी के समाधिस्थल को कथित तौर पर अपवित्र करनें का आरोप लगाया | ...