पुलिस का राजनैतिक दुर्भावना से आपराधिक इस्तेमाल रोकना होगा - अरविन्द सिसौदिया

पुलिस का राजनैतिक दुर्भावना के लिए आपराधिक इस्तेमाल रोकना होगा - अरविन्द सिसौदिया Criminal use of police for political malice must be stopped - Arvind Sisodia पुलिस का राजनैतिक दुर्भावना के लिए आपराधिक इस्तेमाल रोकना होगा - अरविन्द सिसौदिया एक संवैधानिक एवं वैधानिक प्रक्रिया का प्रश्न है कि क्या किसी एक प्रदेश की पुलिस किसी दूसरे प्रदेश के नागरिक को, उस प्रदेश के पुलिस एवं प्रशासन को बिना बताये कैसे गिरफतार कर अपने साथ ले जा सकती है। यदि बिना बताये गिरफतार कर ले जाती है तो वह जबरिया घर में घुसना और अपहरण करना ही तो होगा । किसी दूसरे प्रदेश के क्षेत्र में उस प्रदेश के नागरिक को, उस प्रदेश से; उस प्रदेश की पुलिस को संज्ञान में लाये बिना कोई कैसे ले जा सकता है। पंजाब पुलिस के द्वारा कांग्रेस शासन में उत्तरप्रदेश के कुख्यात माफिया को उत्तरप्रदेश से लाकर पंजाब में सुरक्षित जेल में रखनें का षडयंत्र किया गया था, पंजाब पुलिस नें ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में खामी रखते हुये उन्हे सड़क पर खडे रखनें का षडयंत्र किया था और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विरूद्...