सी डी की आँख मिचोली ख़त्म,सरकार का नोटिस गलत : नारी मर्यादा का ध्यान सभी को रखना चाहिए

सरकार का नोटिस गलत : नारी मर्यादा का ध्यान सभी को रखना चाहिए... १० और ११ नवम्बर को P - ७ न्यूज चेनल ने महिपाल मदेरणा और भंवरी के संबंधों की सी डी दिखा कर, लम्बे समय से चल रही सी डी की आँख मिचोली अर्थात सस्पेंस को ख़त्म कर दिया ... में राजस्थान के ब्यूरो चीफ श्रीपाल सिंहजी शक्तावत को बधाई देता हूँ ...उन्होंने मदेरणा और सी बी आई को मजबूर कर दिया कि वे हाँ भरें .... P - ७ न्यूज चेनल ने अपने मिडिया धर्म का पालन किया ..मगर इसके कुछ दृश्य आपतिजन थे उन्हें दिखाए बिना भी काम चल सकता था | अच्छा होता की देर रात उसे दिखाते..... मगर सरकार का भी इस मामले में नोटिस देना गलत इसलिए हे कि आप अनेकों सीरियलों में , फिल्मों में भी बहुत कुछ अश्लील परोसनें की अनुमति दे रहे हो.... नारी मर्यादा का ध्यान सभी को रखना चाहिए. सवाल यह नहीं है की महिपाल मदेरणा के भंवरी से अनेतिक या अबैध संबंध थे...बल्कि सवाल यह है कि राजनेतिक रसूख के द्वारा, मनचाहा उपयोग कर उसे मौत के हवाले कर...