भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनाता हूँ
गाना / Title: है प्रीत जहाँ की रीत सदा - hai priit jahaa.N kii riit sadaa चित्रपट / Film: पूरब और पश्चिम-(Poorab Aur Paschim) संगीतकार / Music Director: कल्याणजी - आनंदजी-(Kalyanji-Anandji) गीतकार / Lyricist: इन्दीवर-(Indeevar) गायक / Singer(s): महेन्द्र कपूर-(Mahendra Kapoor) ----- जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने भारत ने मेरे भारत ने दुनिया को तब गिनती आयी तारों की भाषा भारत ने दुनिया को पहले सिखलायी देता ना दशमलव भारत तो यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था धरती और चाँद की दूरी का अंदाज़ लगाना मुश्किल था सभ्यता जहाँ पहले आयी पहले जनमी है जहाँ पे कला अपना भारत जो भारत है जिसके पीछे संसार चला संसार चला और आगे बढ़ा ज्यूँ आगे बढ़ा, बढ़ता ही गया भगवान करे ये और बढ़े बढ़ता ही रहे और फूले-फले मदनपुरी: चुप क्यों हो गये? और सुनाओ है प्रीत जहाँ की रीत सदा मैं गीत वहाँ के गाता हूँ भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनाता हूँ काले-गोरे का भेद नहीं हर दिल से हमारा नाता है कुछ और न आता हो हमको हमें प्यार निभाना आता है जिसे मान चुकी सारी दुनिया मैं बात वोही दोहराता हूँ भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनाता हूँ जीते ...