पायलेट का धरना, अस्तित्व बचानें की ड्रामेबाजी - अरविन्द सिसोदिया payalet ki notanki

पायलेट का धरना, अस्तित्व बचानें की ड्रामेबाजी - अरविन्द सिसोदिया कोटा 11 अप्रैल। भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलेट के 5 घंटे के धरने को स्वयं का अस्तित्व बचानें का ड्रामा करार देते हुये कहा है कि " राजस्थान में गत साढ़े चार साल से मुख्यमंत्री की कुर्सी अशोक गहलोत से छींनने की कोशिश में लगातार विफल रहे, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उन्होंने कहा पायलेट का तथाकथित पूर्व भाजपा सरकार विरोधी धरना उनके समाप्त होते अस्तित्व की हताशा की उपज है। सिसोदिया नें कहा है कि पायलट निरंतर मिल रही विफलताओं के कारण हताश और निराश हैं, उनकी राजस्थान में अब कोई जनस्वीकार्यता नहीं बची है। प्रदेश सह संयोजक सिसोदिया नें कहा काँग्रेस नेता सचिन पायलेट को नवंबर - दिसंबर में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में उनकी कांग्रेस में संभावित उपेक्षा तथा भूमिका को लेकर उनको मानसिक चिंताग्रस्तता निरंतर बनीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सचिन पायलेट के व...