संदेश

सावरकर जी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

परमवीर सावरकर जी की 25 तथ्यात्मक जानकारियां

चित्र
*अगर राहुल, सावरकर जी की इतनी आलोचना ना करता तो हर भारतीय को सावरकर जी के बारे में पता भी नही  चलता कि वीर सावरकर कौन थे, जिन्हें आज कांग्रेसी और वामपंथी कोस रहे हैं और क्यों* *ये 25 बातें पढ़कर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो उठेगा। इसको पढ़े बिना आज़ादी का ज्ञान अधूरा है!* *आइए जानते हैं एक ऐसे महान क्रांतिकारी के बारे में जिनका नाम इतिहास के पन्नों से मिटा दिया गया। जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के द्वारा इतनी यातनाएं झेलीं की उसके बारे में कल्पना करके ही इस देश के करोड़ों भारत माँ के पुत्रों में सिहरन पैदा हो जायेगी* *जिनका नाम लेने मात्र से आज भी हमारे देश के राजनेता भयभीत होते हैं क्योंकि उन्होंने माँ भारती की निस्वार्थ सेवा की थी। ऐसे थे हमारे परमवीर सावरकर।* *1. वीर सावरकर पहले* *क्रांतिकारी देशभक्त थे जिन्होंने 1901 में ब्रिटेन की रानी विक्टोरिया की मृत्यु पर नासिक में शोक सभा का विरोध किया और कहा कि वो हमारे शत्रु देश की रानी थी, हम शोक क्यूँ करें?* *क्या किसी भारतीय महापुरुष के निधन पर ब्रिटेन में शोक सभा हुई है.?* *2. वीर सावरकर पहले देशभक्त थे जिन्होंने एडवर्ड सप्तम ...