महाराणा प्रताप कठे ? Maharana Pratap Kathe

महाराणा प्रताप कठे ? Maharana Pratap Kathe अदम्य साहस एवं वीरता के प्रतीक महाराणा प्रताप की आज जयंती है। महाराणा प्रताप के जन्मदिन पर उनका पुण्य स्मरण में कई कार्यक्रम पूरे राष्ट्र में अपने अपने तरीके से आयोजित किए गए। ताजा दोर के कुछ ज्ञात मान सपूतों में गुरु गोविन्द सिंह , महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी प्रमुख हें , हलाकी भारत माता ने देश धर्म की रक्षा के लिए , समय समय पर अपनी वीर सपूत कोख से अनगिनित सपूत पैदा किये , रानी दुर्गावती और महारानी लक्ष्मी बाई का पावन स्मरण भी अनिवार्य हे , बुन्देल खंड के महान योधा छ्त्रशाल के संघर्स को भी नमन हे , अनाम शहीदों की यह माला ही हे जिसने भारत देश को हजारों सालों की गुलामी के बाबजूद जीवित रखा हे, में तो तुलसीदास जी को भी एक महान योधा ही मानता हु जीनोहने समाज को मूर्छित अवस्था में , हनुमान चालीसा और रामचरित मानस के द्वारा...