संदेश

हिंदुत्व की परिवार व्यवस्था लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यह है हिंदुत्व की परिवार व्यवस्था, जो अब कहीं गुम हो रहा है family system of Hindutva

चित्र
 यह है हिंदुत्व की परिवार व्यवस्था, जो अब कहीं गुम हो रहा है This is the family system of Hindutva, which is now getting lost somewhere.     न्यायालय  में एक मुकद्दमा आया ,जिसने सभी को झकझोर दिया |अदालतों में प्रॉपर्टी विवाद व अन्य पारिवारिक विवाद के केस आते ही रहते हैं|  मगर ये मामला बहुत ही अलग किस्म का था|          एक 70 साल के बूढ़े व्यक्ति ने ,अपने 80 साल के बूढ़े भाई पर मुकद्दमा किया था|       मुकद्दमे का कुछ यूं था कि "मेरा 80 साल का बड़ा भाई ,अब बूढ़ा हो चला है ,इसलिए वह खुद अपना ख्याल भी ठीक से नहीं रख सकता |मगर मेरे मना करने पर भी वह हमारी 110 साल की मां की देखभाल कर रहा है |       मैं अभी ठीक हूं, इसलिए अब मुझे मां की सेवा करने का मौका दिया जाय और मां को मुझे सौंप दिया जाय"।           न्यायाधीश महोदय का दिमाग घूम गया और मुक़दमा भी चर्चा में आ गया| न्यायाधीश महोदय ने दोनों भाइयों को समझाने की कोशिश की कि आप लोग 15-15 दिन रख लो|       मगर कोई टस से मस नहीं हुआ,बड़े ...