संदेश

Akha Teej लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अक्षय फलदायी आखा तीज

चित्र
 यूं तो साल में चार अबुझ मुहूर्त आते है। जिसमें विशेषकर विवाह समारोह एवं मांगलिक कार्य सम्पन्न होते है। साल में चार अबूझ मुहूर्त आते हैं। इन मुहूर्त में विवाह आदि सभी मांगलिक कार्य बिना शुभ मुहूर्त देखे किए जा सकते हैं। ये चार अबूझ मुहूर्त हैं - अक्षय तृतीया, देवउठनी एकादशी, वसंत पंचमी और भड़ली नवमी। ये चारों तिथियां किसी भी शुभ काम की शुरुआत करने के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी गई हैं। अक्षय तृतीया विशेषरूप से भगवान विष्णुजी एवं देवी लक्ष्मी जी को समर्पित है। किन पौराणिक मान्यताओं के कारण शुभ है अक्षय तृतीया ? Due to which mythological beliefs is Akshaya Tritiya auspicious? शास्त्रों के मुताबिक वैशाख माह विष्णु भक्ति का शुभ काल है। According to the scriptures, the month of Vaishakh is an auspicious period of devotion to Vishnu. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इस माह की अक्षय तृतीया को ही भगवान विष्णु के नर-नरायण, हयग्रीव और परशुराम अवतार हुए थे। इसलिए इस दिन परशुराम जयंती, नर-नारायण जयंती भी मनाई जाती है। According to mythological beliefs, it was on Akshaya Tritiya of this month that Nar-Nara...