संदेश

Banswara लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजयोग का चमत्कारी शक्तिपीठ त्रिपुर सुन्दरी माता जी पीठ बांसबाडा

चित्र
  राजयोग का चमत्कारी शक्तिपीठ त्रिपुर सुन्दरी माता जी पीठ बांसबाडा जिला बांसबाडा , राजस्थान के निकट स्थित त्रिपुर सुन्दरी माता जी का मंदिर भारत की पश्चिमी पट्टी विषेश में लोकप्रिय है। यहा दर्शन करनें के लिये दिल्ली,हिमाचल,पंजाब,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ,गुजरात एवं महाराष्ट्र से लाखों भक्तगण अपनी मनोकामनायें लेकर पहुंचते हैं। राजनैतिक लोगों का भी विशेष आकर्षण का केन्द्र है। प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी एवं नरेन्द्र मादी जी सहित अनकों मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण यहां दर्शन हेतु पधार चुके है। रियासतकाल में गुजरात, मालवा एवं मारवाड के शासक किसी भी अभियान से पूर्व माता की पूजा अर्चना एवं आर्शीवाद प्राप्त करके ही आगे बढते थे। --------- राजस्थान का एकमात्र मंदिर जहां एक ही दिन में 3 रूपों में होते हैं देवी मां के दर्शन नवरात्र में माता त्रिपुरा सुंदरी (Tripura sundari) के दर्शन का विशेष महत्व है. बांसवाड़ा जिले (Banswara district) से करीब 18 किलोमीटर दूर तलवाड़ा गांव में अरावली पर्वतमालाओं के बीच माता त्रिपुरा सुंदरी का भव्य मंदिर है. मुख्य मंदिर के द्वार के किवाड़ आदि चांदी (Silver gate) के ...