संदेश

again cm Dhami लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सही निर्णय : पुष्‍कर सिंह धामी बने उत्‍तराखंड के पुनः मुख्‍यमंत्री, again cm Dhami

चित्र
  सही निर्णय : पुष्‍कर सिंह धामी बने उत्‍तराखंड के पुनः मुख्‍यमंत्री, Right Decision: Pushkar Singh Dhami becomes Chief Minister of Uttarakhand again केन्द्रीय भाजपा पर्यवेक्षक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में नाम तय सही निर्णय : पुष्‍कर सिंह धामी बने उत्‍तराखंड के पुनः मुख्‍यमंत्री, केन्द्रीय भाजपा पर्यवेक्षक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में नाम तय कई दिनों की उहापोह के बाद उत्‍तराखंड को आज सोमवार को मुख्‍यमंत्री मिल गया है, भाजपा विधायक दल की बैठक में पुष्‍कर सिंह धामी के नाम को पुनः मुख्यमंत्री के लिये स्वीकृत किया गया। उत्तराखंड के पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में देहरादून में हुई इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया गया। व्यक्तिगत क्षेत्र से चुनाव हारने के बावजूद निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा ने 70 में से 47 सीटें जीता कर बडी जीत दिलवाई है। ठीक ममता बर्नर्जी की ही तरह जिन्होनें व्यक्तिगत सीट हार कर पश्चिम बंगाल में टीएमसी को बडी जीत दिलवाई थी। हलांकी मात्र कुछ माह पूर्व पद संभालनें बाद, जब उत्तराखण्ड को भा...