आम आदमी का नेता अटलबिहारी वाजपेयी Atal Bihari Vajpayee
मेरे टिवीटर एकाउन्ट को अधिक से अधिक फोलो करके विचार अभियान को विस्तार प्रदान करें - अरविन्द सिसौदिया इसे फोलो करें - Arvind S Sisodia @ArvindSSisodia https://x.com/ArvindSSisodia -------------------------- आम आदमी का नेता अटलबिहारी वाजपेयी - आज जब गांव में हम जाते हैं तो पक्की सड़कें अटलजी की देन है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 250 की जनसंख्या तक के गांवों तक पक्की सड़क पहुंचानें का काम अटलजी की सरकार नें किया। - साहूकारी ब्याज से किसानों की मुक्ति का आधारभूत काम किसान क्रेडिट योजना अटलजी की सरकार की ही देन है। इससे पहले किसान 24 से 36 प्रतिशत के मंहगे ब्याज के कारण अपनी जमीनें बेंचता था। - अटलजी की सरकार में लाखों एनीकठ देश में बनें, फसल बीमा भी उन्होनें ही प्रारम्भ करवाया, उचित मूल्य पर व्यापक खरीद भी अटलजी के समय से ही प्रारम्भ हुई । कुल मिला कर किसानों का राज अटलजी का राज कहा जा सकता है। - मोबाईल क्रांती के जनक और उसे हर हाथ तक पहुंचानें का काम भी अटलजी की सरकार में ही हुआ था। - रसोई गैस के आसानी से सिलण्डर और कनेक्शन ...