संदेश

truth of election manifestos लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा , कांग्रेस और वामपंथी चुनाव घोषणा पत्रों का सच

चित्र
भाजपा , कांग्रेस और वामपंथी चुनाव घोषणा पत्रों का विश्लेषण  Analysis of election manifestos of BJP, Congress and Left The truth about election manifestos of BJP, Congress and Left भाजपा , कांग्रेस और वामपंथी चुनाव घोषणा पत्रों का सच भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र, संकल्प के रूप में सामनें आया है जिसे मोदी की गारंटी 2024 कहा गया है। यह भारत को सभी क्षेत्रों में मजबूती की बात करता है। तो कांग्रेस का घोषणा पत्र न्याय पत्र के रूप में सामनें आया है जिसमें तुष्टिकरण की पराकाष्ठा तक जाया गया है। वहीं भारत को अन्दर से छिन्न भिन्न करनें के लिये जातीय जातीय जनगणना, आरक्षण में वृद्वि, आरक्षण का तुष्टिकरण जैसे वामपंथी सोच का भी समावेश हुआ है। वामपंथी भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी यूं तो इंण्डि गठबंधन का हिस्सा है, मगर उन्होनें अपना चुनाव घोषणापत्र अलग से जारी कर देश में आराजकता उत्पन्न करनें की सभी वैचारिक कोशिशें की है। उनकी सामरिक,सामाजिक एवं आर्थिक अराजकता उत्पन्न करने की खतरनाक योजना का ,खुलासा करता चुनाव घोषणापत्र करता है। - अरविन्द सिसोदिया ------------------- 88 साल पुरानी बात... कांग...