विश्व कप : भारत के हाथों एक और हार के बाद पाकिस्तानी गम में डूबा
भारत vs पाकिस्तान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप, गेम 4
एडिलेड ओवल, एडिलेड
भारत
|
बनाम
पाकिस्तान
|
भारत 300/7 (50) | पाकिस्तान 224/10 (47) | |||
भारत 76 रनों से जीती
नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच एडीलेड में खेले गए विश्वकप मुकाबले के बारे में फेसबुक पर करीब 90 लाख लोगों ने चर्चा की जबकि इस बहुप्रतीक्षित मैच को लेकर करीब 16.94 लाख ट्वीट किए गए। फेसबुक ने एक बयान में कहा कि फेसबुक पर कल हुए मैच के बारे में ढाई करोड़ टिप्पणियां की गईं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित शतकवीर विराट कोहली और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहैल खान रहे। ट्विटर ने कहा कि इस मैच के दौरान कुल 16.94 लाख ट्वीट किए गए। भाषा
-----विश्व कप में फिर हार के गम में डूबा पाकिस्तान
सोमवार, 16 फ़रवरी 2015
कराची। विश्व कप में भारत के हाथों एक और हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना करते हुए कहा है कि पहले से ही हार तय नजर आने लगी थी।
पाकिस्तान को कल विश्व कप में लगातार छठी बार भारत ने हराया। पाकिस्तानी टीम आज तक भारत से विश्व कप में कोई मैच नहीं जीत सकी है।लाहौर में स्थानीय दैनिक ‘डेली टाइम्स’ ने शीषर्क में कहा, ‘भारत के खिलाफ विश्व कप में हार का कलंक नहीं धो सका पाकिस्तान।’
अखबार ने कहा, ‘जैसा कि सोचा था मिसबाह उल हक और उसकी टीम विश्व कप में भारत के खिलाफ हार का कलंक नहीं धो सकी। शुरू ही से तय लग रहा था लेकिन कई लोग चमत्कार की उम्मीद कर रहे थे। चमत्कार कभी कभार ही होते हैं।’
‘डॉन’ अखबार ने कहा, ‘भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में बेदाग रिकॉर्ड बरकरार रखा। इसने लिखा, ‘दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण इस मुकाबले में भारत ने विश्व कप में अपना बेदाग रिकॉर्ड बरकरार रखा।’
एक अन्य लेख में इसने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा, ‘वह भारत-पाकिस्तान मैच ही क्या जिसमें अकमल नाम का इंसान विकेट के पीछे मौके ना गंवाए। है ना।’
स्थानीय मीडिया ने पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद के आईसीसी के लिये लिखे कॉलम में से लिखा, ‘जबर्दस्त प्रयोगधर्मिता। बड़े मैचों में टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों को उतारती है, प्रयोग नहीं करती।’
मियांदाद ने लिखा, ‘टीम चयन इतना जबर्दस्त था, जिसने दुनिया भर में पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमियों को हैरान कर दिया। यूनिस खान से पारी की शुरुआत कराने का क्या मतलब। सरफराज अहमद जैसे विशेषज्ञ विकेटकीपर को बाहर रखने की क्या तुक था जबकि वह तेजी से रन भी बना सकता था। यह विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले ही ‘पैनिक बटन’ दबाने जैसा था।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तानी टीम प्रबंधन को पता ही नहीं है कि उसकी ताकत क्या है। वह आठवें नंबर तक बल्लेबाजी भी रखना चाहता है और छठा गेंदबाज भी उसे चाहिए। यह सही तरीका नहीं है।’
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मिसबाह को अधिक कड़ाई से पेश आने की सलाह दी।
उन्होंने जियो चैनल से कहा, ‘जिस तरह से हमारे कुछ बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शाट्स खेले, मैं बहुत दु:खी हूं। मुझे लगता है कि मिसबाह को अपनी भलमनसाहत छोड़कर ऐसे खिलाड़ियों से कड़ाई से निपटना होगा।’
पूर्व कप्तान रमीज राजा ने चैनल से कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि इस हार के गम से वे जल्दी उबर जाए क्योंकि अब उन्हें सारे मैच जीतने होंगे।’ पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा कि टीम ने प्रशंसकों को निराश किया है।
उन्होंने कहा, ‘यह निराशाजनक है कि टीम ने हम सभी को मायूस किया। इस मैच का लंबे समय से इंतजार था और मुझे उन क्रिकेटप्रेमियों के लिए बुरा लग रहा है, जिन्होंने टीम की कामयाबी की दुआ की थी।’ (भाषा)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें